ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड ने किया 26/11 आतंकी हमले के शहीदों को याद

इस आतंकी हमले में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

26/11 आतंकी हमले को आज 11 साल पूरे हो गए हैं. मुंबई में अलग-अलग जगहों पर हुए इस आतंकी हमले में कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. आज पूरा देश इस हमले के शहीदों को याद कर रहा है. अमिताभ बच्चन, अनुष्का शर्मा समेत कई बॉलीवुड सितारों ने भी इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मौके पर मुंबई में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, एक्टर अमिताभ बच्चन समेत कई हस्तियां पहुंचीं.

  • 01/06
    (फोटो: PTI)
  • 02/06
    (फोटो: PTI)
  • 03/06
    (फोटो: PTI)
  • 04/06
    (फोटो: PTI)
  • 05/06
    (फोटो: PTI)
  • 06/06
    (फोटो: PTI)

ट्विटर पर किया याद

महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर लिखा, ‘इस बलिदान और सम्मान को सलाम.’

अनुष्का शर्मा ने श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘26/11 आतंकी हमले में शहीद हुए सभी लोगों को सलाम. हमारी दुआएं, हमले में जान गंवाने वाले सभी लोगों के साथ हमेशा रहेंगी. जय हिंद.’

एक्टर आयुष्मान खुराना ने लिखा, ‘मुंबई आतंकी हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि. हम उनके साहस और वीरता को सलाम करते हैं. जय हिंद.’

2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले में 150 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी. इस हमले में 308 लोग घायल हुए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×