ADVERTISEMENTREMOVE AD

सितंबर में ही हो गई बॉलीवुड की दिवाली, हुई रिकॉर्ड तोड़ कमाई

पिछला महीना बॉलीवुड के लिए सबसे शानदार रहा है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछला महीना बॉलीवुड के लिए सबसे शानदार रहा है. पिछले कुछ सालों से तुलना की जाए तो इस साल सितंबर ने कई 100 करोड़ी फिल्में दी हैं. 15 अगस्त को रिलीज हुई अक्षय कुमार-विद्या बालन की 'मिशन मंगल' ने सितंबर में 200 करोड़ पूरे किए, वहीं 30 अगस्त को आई प्रभास की 'साहो' (हिंदी वर्जन) ने अपने पहले हफ्ते (सितंबर के पहले हफ्ते) में 116 करोड़ का बिजनेस किया.

'छिछोरे' की कमाई (29 सितंबर तक) 144.40 करोड़ रुपये रही. 13 सितंबर को रिलीज हुई आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल' ने सितंबर में 127 करोड़ की कुल कमाई की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'मिशन मंगल', 'साहो' (हिंदी), 'छिछोरे' और 'ड्रीम गर्ल'. इन चारों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक कुल 620 करोड़ की कमाई कर ली है.

इस साल, सितंबर में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों (करीब 7 फिल्म रिलीज) ने करीब 452 करोड़ की कमाई की है. अगर अगस्त में रिलीज हुई 'मिशन मंगल' का सितंबर में हुआ 24.75 करोड़ का कलेक्शन भी जोड़ लिया जाए, तो ये 476.75 करोड़ रुपये हो जाता है.

पिछला महीना बॉलीवुड के लिए सबसे शानदार रहा है

सितंबर 2018

बात करें 2018 की तो, पिछले साल 9 बड़ी फिल्में रिलीज होने के बावजूद कुल कमाई केवल 182 करोड़ ही रह पाई थी.

पिछला महीना बॉलीवुड के लिए सबसे शानदार रहा है

सितंबर 2017

2017 पिछले साल के मुकाबले बेहतर था, मगर फिर भी कमाई ज्यादा नहीं रही थी. 2017 में सितंबर में रिलीज हुई फिल्मों की कुल कमाई 207.66 करोड़ रुपये ही रही थी.

पिछला महीना बॉलीवुड के लिए सबसे शानदार रहा है

सितंबर 2017 में ‘बादशाहो’, ‘शुभ मंगल सावधान’ और ‘हसीना पार्कर’ जैसी फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनका काफी बज था, लेकिन ये बज बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कैश नहीं हो पाया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×