दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ और अजय देवगन की ‘तानाजी’ के बीच बॉक्स ऑफिस पर जंग जारी है. मराठा वॉरियर तानाजी मलुसारे की जिंदगी पर बनी ‘तानाजी’ की कमाई जल्द ही 100 करोड़ होने वाली है. वहीं, दीपिका की ‘छपाक’ की कमाई वीकडेज पर कम रही.
छपाक
- पहला दिन: 4.77 करोड़
- दूसरा दिन: 6.90 करोड़
- तीसरा दिन: 7.35 करोड़
- चौथा दिन: 2.35 करोड़
- पांचवां दिन: 2.55 करोड़
इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 23.92 करोड़ हो गई है. 30 करोड़ के बजट के साथ बनी ‘छपाक’ के लिए ये कलेक्शन ठीक माना जा रहा है.
तानाजी
- पहला दिन: 15.10 करोड़
- दूसरा दिन: 20.57 करोड़
- तीसरा दिन: 26.26 करोड़
- चौथा दिन: 13.75 करोड़
- पांचवां दिन: 15.28 करोड़
फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 90.96 करोड़ हो गया है. फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘तानाजी’ छठे दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी. ये 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली अजय देवगन की पांचवीं फिल्म होगी.
‘तानाजी’ का बजट 150 करोड़ के आसपास है, ऐसे में फिल्म को प्रॉफिट कमाने के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा.
‘छपाक’ को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में टैक्स-फ्री किया जा चुका है. वहीं ‘तानाजी’ को उत्तर प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री घोषित किया है.
दीपिका के JNU जाने से विवादों में घिर गई ‘छपाक’
दीपिका पादुकोण 7 जनवरी की शाम जेएनयू के साबरमती टी प्वाइंट पहुंचीं और छात्रों को समर्थन दिया. दीपिका ने जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष से मुलाकात भी की थी.
इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उन्हें और ‘छपाक’ को बॉयकॉट करने का जैसे कैंपेन चल पड़ा था. ट्विटर पर #BoycottDeepika और #BoycottChhapaak जैसे हैशटैग्स ट्रेंड किए गए थे. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी ट्वीट कर दीपिका की फिल्म ‘छपाक’ को बॉयकॉट करने के लिए कहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)