ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोनावायरस: प्रोड्यूसर गिल्ड डेली वेतन वालों को देगा रिलीफ फंड

सिद्धार्थ रॉय कपूर ने एक बयान में इसकी घोषणा की.  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने उन लोगों की मदद का ऐलान किया है, जो डेली सैलरी पर काम करते हैं. उन्होंने घोषणा की है कि COVID-19 के प्रकोप के कारण फिल्म, TV और OTT प्रोडक्शंस के पूरी तरह बंद हो जाने से प्रभावित हुए वो लोग जिन्हें डेली सैलरी मिलती है, उनके लिए एक रिलीफ फंड स्थापित किया जाएगा. दुनिया भर में कोरोनावायरस के प्रकोप के बाद, कई फिल्म और TV शूट, रिलीज और प्रमोशन इवेंट सब बंद कर दिए गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बयान में, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के बाकी सभी लोगों को भी इस फंड में योगदान देने के लिए कहा गया है ताकि इस शट डाउन के दौरान जो भी नुकसान हो वो कम से कम हो.

“इस कोरोनावायरस के प्रकोप से हमारी इंडस्ट्री में जो डेली सैलरी लेने वाले लोग हैं, उनकी जिंदगी में काफी असर पड़ेगा. इसलिए प्रोड्यूसर्स गिल्ड ने ये तय किया है कि एक रिलीफ फंड स्थापित किया जाएगा ताकि जिनकी जिंदगियों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है, उनको फायदा पहुंच सके,”

प्रोड्यूसर्स गिल्ड के अध्यक्ष सिद्धार्थ रॉय कपूर ने कहा.“हम फंड में योगदान देने के लिए बाकी लोगों को भी प्रोत्साहित करेंगे, यह सुनिश्चित करने के लिए कि हम इस कठिन समय में अपने सहयोगियों के जीवन में आई इस परेशानी को कम करने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.”

0

इस बीच, सोनम कपूर ने भी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉईज की मदद करने की इच्छा जताई, जिन्होंने राशन और डेली जरूरत के सामानों को उन लोगों को डिस्ट्रीब्यूट करने का तय किया, जिन्हें इसकी जरूरत है.

अशोक पंडित ने ट्वीट किया था, ''जरूरतमंद सदस्यों के लिए FWICE, राशन और डेली यूज में आने वाला सामान डिस्ट्रीब्यूट कर रहा है. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप भी मदद का हाथ बढ़ाएं और उन वर्कर्स की मदद करें, जो इस संकट में सबसे बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×