ADVERTISEMENTREMOVE AD

झाड़ू से कुकिंग-पेंटिंग तक, लॉकडाउन में क्या कर रहे बॉलीवुड सितारे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोनावायरस से निपटने के लिए देश 21 दिनों के लिए लॉकडाउन में है. इन 21 दिनों में जरूरी सेवाओं जैसे राशन, बैंक, दवाई में काम कर रहे लोगों को छोड़कर किसी को भी कहीं आने-जाने की इजाजत नहीं है. ऐसे में अक्सर एक दिन में कई शूट करने वाले बॉलीवुड के सितारे भी घर में कैद हो गए हैं. समय बिताने के लिए कोई पेंटिंग कर रहा है, तो किसी ने घर की सफाई शुरू कर दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म इंडस्ट्री में सीनियर हो चुकीं कटरीना कैफ अब खुद ही घर का काम कर रही है. लॉकडाउन के कारण उनके घर में हाउस हेल्प नहीं है, इसलिए कटरीना बर्तन से लेकर छाड़ू-पोछा कर रही है. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो झाड़ू लगा रही हैं. झाड़ू लगाने के साथ-साथ उन्होंने थोड़ी मस्ती भी कर ली और उसी झाड़ू को बल्ला बनाकर क्रिकेट खेल लिया.

एक्टर आयुष्मान खुराना अक्सर फैंस के लिए अपनी कविताएं पोस्ट करते हैं. लॉकडाउन में भी आयुष्मान रोज अपने फैंस के लिए कविता पढ़ते हुए वीडियो शेयर कर रहे हैं.

View this post on Instagram

यहाँ कोई मित्र नहीं है, कोई आश्वस्त चरित्र नहीं है, सब अर्धनिर्मित है| अर्धनिर्मित इमारतें हैं, अर्धनिर्मित बच्चों कि शरारतें हैं, अर्धनिर्मित ज़िन्दगी कि शर्ते हैं, अर्धनिर्मित जीवन पाने के लिए लोग रोज़ यहाँ मरते हैं| अर्धनिर्मित है यहाँ के प्रेमियों का प्यार, अर्धनिर्मित है यहाँ मनुष्यों के जीवन के आधार| आज का दिन अर्धनिर्मित है, न धूप है, न छाओं है, मंजिल कि डगर से विपरीत चलते पाँव है| | अर्धनिर्मित सी सेहत है, न कभी देखा निरोगी काया को, न कभी दिल से कहा अलविदा माया को, हमारी अर्धनिर्मित सी कहानी है, अर्धनिर्मित हमारे युवाओं कि जवानी है| हम रोज़ एक अर्धनिर्मित शय्या पर लेटे हुए एक अर्धनिर्मित सा सपना देखते हैं, उस सपने में हम अपनी अर्धनिर्मित आकांक्षाओं को आसमानों में फेंकते हैं| आसमान को भी इन आकांक्षाओं को समेटकर अर्धनिर्मित होने का एहसास होता होगा, क्योंकि यह आकांक्षाएं हमारी नहीं आसमान की है, बिलकुल वैसे ही जैसे यह अर्धनिर्मित गाथा तुम्हारी है और आयुष्मान की है| -आयुष्मान

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

वहीं, कार्तिक आर्यन भी इन दिनों घर में सभी का हाथ बंटा रहे हैं. कार्तिक ने घर में बर्तन धोते हुए एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने लिखा कि ये सिर्फ क्वॉरन्टीन के समय ही नहीं, बल्कि रोज की कहानी है.

जाह्नवी कपूर ये समय अपना मनपसंद काम करने में बिता रही हैं. उन्होंने पेंटिंग करते हुए फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.

कृति सैनन भी इन दिनों अपना शौक पूरा कर रही हैं. उन्होंने हाल ही में चिया पुडिंग बनाई और इसकी फोटो भी फैंस के साथ शेयर की.

अनन्या पांडे भी कुकिंग में अपनी बहन का हाथ बंटा रही हैं. उन्होंने बहन के साथ मिलकर चॉकलेट कुकी बनाई और इसकी फोटो भी शेयर की.

लॉकडाउन के ऐलान से पहले ही कई एक्टर्स सेल्फ-क्वॉरन्टीन फॉलो कर रहे थे. बॉलीवुड के सितारों ने फैंस से सुरक्षित और घरों में रहने की अपील की है.

देशभर में अब तक 13 लोग कोरोनावायरस से जान गंवा चुके हैं, वहीं कंफर्म केसों की संख्या बढ़कर 649 हो गई है. कोरोनावायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च की शाम देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया. 21 दिनों के इस लॉकडाउन में सबकुछ बंद रहेगा, लेकिन राशन-दवाइयों जैसी जरूरी सुविधाएं मिलती रहेंगीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×