कोरोना संक्रमण के प्रकोप से हर कोई परेशान है. अमीर हो या गरीब, नेता हो या अभिनेता कोरोना वायरस ने किसी तबके को नहीं छोड़ा. पिछले कुछ दिनों में आम लोगों के साथ-साथ कई सेलिब्रिटीज भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं. इनमें क्रिकेट और बॉलीवुड के कई नाम शामिल हैं.
रविवार को बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और गोविंदा भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. इससे पहले आलिया भट्ट, सचिन तेंदुलकर, बप्पी लहरी और माधवन समेत कई हस्तियां कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं.
इन सेलिब्रिटीज को हाल में हुआ कोरोना
बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की कई हस्तियां कोविड-19 से संक्रमित हो गई हैं. इनमें कई मशहूर नाम शामिल हैं.
- आमिर खान
- आलिया भट्ट
- रणबीर कपूर
- सचिन तेंदुलकर
- कार्तिक आर्यन
- आर माधवन
- परेश रावल
- मनोज वाजपेयी
- बप्पी लहरी
- परेश रावल
- संजय लीला भंसाली
इनमें से कई कलाकारों ने सोशल मीडिया पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी और कहा कि वे सभी नियमों का पालन कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी.
पिछले साल बच्चन परिवार भी हुआ था कोरोना का शिकार
जुलाई 2020 में अमिताभ बच्चन भी कोरोना से संक्रमित हो गए थे. उनके साथ अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन भी कोरोना की शिकार हो गई थीं. हालांकि इलाज के बाद सब स्वस्थ हो गए.अमिताभ बच्चन के कोरोना पॉजिटिव होने पर देशभर में उनके फैन्स से अमिताभ बच्चन के जल्द ठीक होने की कामना की थी.
हाल ही में अमिताभ बच्चन ने कोविड वैक्सीन लगवाई, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)