ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिर विवादों में सलमान, जर्नलिस्ट ने दर्ज कराया लूट-मारपीट का केस

सलमान खान के खिलाफ जर्नलिस्ट ने आईपीसी की 6 धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक्टर सलमान खान एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं. अप्रैल में सलमान पर बदतमीजी का आरोप लगाने वाले जर्नलिस्ट ने अब एक्टर के खिलाफ अपराधिक शिकायत दर्ज कराई है. वरिष्ठ पत्रकार अशोक पांडे ने मुंबई की अंधेरी में मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने शिकायत फाइल की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्रकार ने एक्टर के खिलाफ लूट और धमकी का मामला दर्ज कराया है.

अप्रैल में, जर्नलिस्ट ने पुलिस में अपनी शिकायत में कहा था कि सलमान ने उनके साथ बदतमीजी की और उनसे उनका फोन छीन लिया. शिकायतकर्ता ने कहा कि वो सलमान का साइकिल चलाते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था, जब एक्टर ने फोन छीना. उन्होंने कहा था कि वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए उन्होंने एक्टर के बॉडीगार्ड से इजाजत ली थी.

6 धाराओं के तहत मामला दर्ज

जर्नलिस्ट के वकील ने बताया कि सलमान पर आईपीसी की धारा 323, 392, 426, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज हुआ है. वकील ने बताया कि सलमान ने जर्नलिस्ट के फोन से डाटा भी डिलीट कर दिया था. उन्होंने बताया कि पहली शिकायत पर पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न करने पर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कोर्ट इस मामले में 12 जुलाई को फैसला सुना सकता है.

सलमान खान की ओर से भी दर्ज कराई गई शिकायत

अप्रैल में हुई इस घटना में सलमान खान के बॉडीगार्ड की ओर से भी एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. बॉडीगार्ड ने अपनी शिकायत में कहा था कि फैन लगातार सलमान का पीछा कर रहा था और बिना उनकी मर्जी के वीडियो शूट कर रहा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×