ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘पागलपंती’रिव्यू: बेतुकी कॉमेडी की खिचड़ी है फिल्म 

डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म पागलपंती रिलीज हो गई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म पागलपंती रिलीज हो गई है. फिल्म में अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, सौरभ शुक्ला, जॉन अब्राहम, इलियाना डिक्रूज, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला जैसे स्टार शामिल हैं. जोरदार एक्शन और पागलपंती से भरे डायलॉग में डूबी इस फिल्म ने दर्शकों को तो हंसाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन कामयाब होने में असफल रही. सोशल मीडिया और क्रिटिक्स ने इस फिल्म को फीकी और बेतुकी कॉमेडी की खिचड़ी बताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खलीज टाइम्स ने अपने रिव्यू में कहा है

दर्शकों को जोर से हंसाने के लिए कई बेतुकी कॉमेडी वाले सीन फिल्म में शामिल हैं. लेकिन जैसे कि लीड कास्ट और मेकर्स ने बार बार कहा था कि जब आप कॉमेडी फिल्म देखने थिएटर में जाएं तो फिल्म अपना दिमाग का इस्तेमाल न करें. और फिर फिल्म का आनंद लें. लेकिन अगर आप अनीस बज्मी की कॉमेडी ब्रांड के फैन हैं, तो आप इस कॉमेडी को एंजॉय कर सकते हैं. पागलपंती के मेकर्स का दावा है कि ये एक ऐसी फिल्म है, जिसे आप पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं.  पूरे परिवार के साथ आनंद लिया जा सकता है, क्योंकि बेहतर हिस्से के लेकिन फिल्म से हंसी की उम्मीद लंबे वक्त तक न रखें.
खलीज टाइम्स

खलीज ने फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार दिए हैं.

0

TOI के मुताबिक,

फिल्म में एक जगह पर जॉन अब्राहम का किरदार कहता है कि जरूरी नहीं कि हर चीज का मतलब हो. ऐसा लगता है कि यही पूरी फिल्म का सार है. पहले ही सीन से जोरदार ऐक्शन और डायलॉग शुरू हो जाता है, जो कॉमिडी की कोशिश है, लेकिन कामयाब नहीं होते हैं. डायरेक्टर अनीस बज्मी ने अपने को-राइटर्स के साथ मिलकर फिल्म में सबकुछ डालने की कोशिश की है. लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट के कारण यह सब फेल हो जाते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. एन.जे नाम की एक यूजर ने लिखा है कि ‘’भगवान उन लोगों का भला करे जो फिल्म पागलपंती देखने जा रहे हैं. हमेशा से पता था ये खराब, बद्दतर फिल्म है’’.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है, उन्होंने अपने डायरेक्शन में कई सुपरहिट कॉमिक फिल्में दी हैं. इनमें नो एंट्री, वेलकम, सिंह इज किंग, रेडी जैसी फिल्में शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: ‘पागलपंती’ का ट्रेलर: कॉमेडी, एक्शन और ग्लैमर का फुल डोज

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×