ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘लव आज कल’ क्रिटिक रिव्यू:फैंस बोले- इम्तियाज की सबसे खराब फिल्म

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की मच अवेडेट फिल्म ‘लव आज ’ रिलीज हो गई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की मच अवेडेट फिल्म 'लव आज कल' रिलीज हो गई है. इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म, साल 2009 में आई 'लव आज कल' की रीमेक है. फिल्म में कार्तिक आर्यन ने डबल रोल निभाया है. वो 'वीर' और 'रघु' के रोल में दिखेंगे. वहीं, सारा अली खान 'जोई' के रोल में होंगी, और न्यूकमर आरुशी शर्मा 'लीना' के रोल में नजर आएंगी. सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिटिक के रिव्यूज सामने आ चुके हैं. क्रिटिक का मानना है कि अगर आप कार्तिक आर्यन और सारा अली के डाई हार्ड फैन हैं तो शायद ये फिल्म आपको थोड़ा निराश कर सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गल्फ न्यूज ने 'लव आज कल' को 5 में से 2 स्टार्स दिए हैं. रिव्यू में फिल्म को निराश करने वाला बताया है.

‘अपने करियर में टिपिकल रोल से हटकर ये रोल चुनने के लिए कार्तिक आर्यन को क्रेडिट दिया जाना चाहिए. इस मॉडर्न डे लवर के रोल में, वो एक गीक बने हैं. वो आपको रणबीर कपूर और शाहरुख खान जैसे एक्टर्स की याद दिलाते हैं, जो इंटेंस लवर्स का रोल बखूबी प्ले करते हैं. एक करियर वुमेन, जो अपनी लव और लाइफ को लेकर कंफ्यूज है, उस रोल में सारा अली खान निखरती हैं.’
गल्फ न्यूज

सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन और सारा अली की केमिस्ट्री को फैंस क्यूट बता रहे हैं. वैंलेटाइन डे पर और यूथ के लिए ये दिन अच्छी है.

कुछ फैंस ‘लव आज कल’ को इम्तियाज अली के करियर की सबसे खराब फिल्म बता रहे हैं.

खलीज टाइम्स ने फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार्स दिए हैं.

‘इम्तियाज अली की सभी फिल्मों की तरह, इस फिल्म का म्यूजिक भी अच्छा है, खासकर अरिजीत सिंह का गाया ‘हां मैं गलत’. अगर आप कार्तिक आर्यन या सारा अली खान के फैन हैं, तो आपको स्क्रीन से बांधे रखने के लिए काफी कुछ है. सारा अपने सीन में स्क्रीन पर अच्छी लगी हैं.
’खलीज टाइम्स

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×