सलमान खान की दबंग-3 अभी थिएटर में कदम भी नहीं रख सकी है लेकिन दबंग-4 को लेकर खबरें आना शुरू हो गई हैं. मुंबई मिरर के साथ एक इंटरव्यू में, सलमान ने खुलासा किया कि दबंग-4 पहले ही लिखी जा चुकी है. हालांकि उन्होंने इसके बारे में कोई डीटेल नहीं बताई है.
दबंग सीरीज की फिल्में सलमान के दिल के कितने करीब है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सलमान कहते हैं कि जिस पल वह दबंग के सेट पर पहुंचते हैं, वह तुरंत चुलबुल पांडे में बदल जाते हैं. वह कहते हैं कि फिल्म की कास्ट उनके लिए परिवार की तरह है.
बता दें कि सलमान खान की दबंग-3, 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. दबंग-3 पिछली दो दबंग फिल्मों का सीक्वल है. इस फिल्म को प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं.
इसी इंटरव्यू में सलमान खान ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बात की है. सलमान ने पुष्टि की है कि उनकी अगली फिल्म राधे ईद 2020 पर रिलीज होगी.
अक्ष्य कुमार की ‘लक्ष्मीबाई बम’ से सलमान के ‘राधे’ का होगा टकराव
जब बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की लक्ष्मीबाई बम के साथ राधे से टकराव के बारे में सवाल किया गया, तो सलमान ने आराम से जवाब देते हुए कहा कि वो कुछ और फिल्म निर्मातों को उस तारीख को अपनी फिल्मों को रिलीज करने के लिए स्वागत करते हैं ताकि दर्शक अपनी पसंद के हिसाब से फिल्में चुन सकें.
क्या होगी ‘दबंग 3’ की कहानी?
‘दबंग 3’ की कहानी इस बार थोड़ा हटकर है, इस फिल्म में फ्लैश बैक में सलमान खान के पुलिस में भर्ती होने से पहले की कहानी दिखाई जाएगी. यही नहीं कॉलेज के दिनों में सलमान की एक लड़की के साथ रोमांस का तड़का भी होगा.
सलमान 'दबंग 3' में दो लुक में नजर आएंगे. इनमें से एक युवा चुलबुल पांडे का किरदार होगा, जबकि दूसरा किरदार मौजूदा चुलबुल पांडे का होगा.
'दबंग 3' को अरबाज खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म के जरिए सलमान के दोस्त महेश मांजरेकर की बेटी अश्विनी मांजरेकर को भी लॉन्च किया जाएगा. फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा चुलबुल की पत्नी 'रज्जो' के किरदार को दोहराती हुई नजर आएंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)