ADVERTISEMENTREMOVE AD

एजाज गिरफ्तार: SSR केस के बाद दीपिका, अर्जुन समेत 12 सेलेब रडार पर

ड्रग्स से जुड़े मामलों के संबंध में NCB ने अब तक किन-किन सितारों से पूछताछ की, और किसे गिरफ्तार किया?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने बॉलीवुड एक्टर एजाज खान को एक ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है. NCB ने मुंबई एयरपोर्ट से खान को हिरासत में लिया और 8 घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया. एजाज को बटाटा गैंग से उनके संबंध के कारण गिरफ्तार किया गया है.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से NCB मुंबई में ड्रग्स मामलों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. एक्टर की मौत से जुड़े एक ड्रग्स केस में कार्रवाई करते हुए NCB कई बॉलीवुड एक्टर्स को समन भेज चुकी है और कई से पूछताछ कर चुकी है. इसके अलावा भी NCB बॉलीवुड में फैले ड्रग कार्टल के खिलाफ एक्शन में है और अलग-अलग मामलों में जांच कर रही है.

जानिए ड्रग्स से जुड़े मामलों के संबंध में NCB ने अब तक किन-किन सितारों से पूछताछ की, और किसे गिरफ्तार किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिया चक्रवर्ती

सुशांत से जुड़े ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती का नाम सबसे पहले सामने आया था. रिया और उनके भाई शॉविक चक्रवर्ती पर सुशांत को ड्रग्स सप्लाई करने का आरोप है. रिया को 8 सितंबर को NCB ने गिरफ्तार किया था. करीब एक महीने बाद वो जमानत पर रिहा हुई थीं.

 ड्रग्स से जुड़े मामलों के संबंध में NCB ने अब तक किन-किन सितारों से पूछताछ की, और किसे गिरफ्तार किया?

दीपिका पादुकोण

मामले की पूछताछ के दौरान दीपिका पादुकोण का नाम सामने आने के बाद NCB ने दीपिका से भी पूछताछ की थी.

 ड्रग्स से जुड़े मामलों के संबंध में NCB ने अब तक किन-किन सितारों से पूछताछ की, और किसे गिरफ्तार किया?

श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर से भी NCB ड्रग्स केस के सिलसिले में पूछताछ कर चुकी है.

 ड्रग्स से जुड़े मामलों के संबंध में NCB ने अब तक किन-किन सितारों से पूछताछ की, और किसे गिरफ्तार किया?
असल जिंदगी में कैसी दिखती हूं, इसकी चिंता नहीं करती : श्रद्धा कपूर

सारा अली खान

NCB ने सारा अली खान से भी कुछ घंटे पूछताछ की थी.

 ड्रग्स से जुड़े मामलों के संबंध में NCB ने अब तक किन-किन सितारों से पूछताछ की, और किसे गिरफ्तार किया?
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रकुल प्रीत सिंह

रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के दौरान रकुल का नाम सामने आने के बाद NCB ने एक्टर से पूछताछ की थी.

 ड्रग्स से जुड़े मामलों के संबंध में NCB ने अब तक किन-किन सितारों से पूछताछ की, और किसे गिरफ्तार किया?

अर्जुन रामपाल-गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स

NCB ने एक्टर अर्जुन रामपाल के घर की तलाशी ली थी, जिसके बाद उन्हें और उनकी पार्टनर गैब्रिएला डेमोट्रिएड्स को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

 ड्रग्स से जुड़े मामलों के संबंध में NCB ने अब तक किन-किन सितारों से पूछताछ की, और किसे गिरफ्तार किया?

करण जौहर

NCB ने दिसंबर 2020 में फिल्ममेकर करण जौहर को नोटिस भेजा था. ये समन साल 2019 में उनके घर हुई एक पार्टी के सिलसिले में भेजा गया था, जिसमें रणबीर कपूर, वरुण धवन, दीपिका पादुकोण समेत बॉलीवुड के कई सेलेब्स शामिल हुए थे.

 ड्रग्स से जुड़े मामलों के संबंध में NCB ने अब तक किन-किन सितारों से पूछताछ की, और किसे गिरफ्तार किया?
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारती सिंह-हर्ष लिंबाचिया

नवंबर 2020 में NCB ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के घर छापेमारी की थी. NCB को उनके घर से गांजा बरामद हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों ने गांजा का सेवन करने की बात कबूली भी थी. दो दिन की गिरफ्तारी के बाद दोनों जमानत पर रिहा हो गए थे.

 ड्रग्स से जुड़े मामलों के संबंध में NCB ने अब तक किन-किन सितारों से पूछताछ की, और किसे गिरफ्तार किया?

फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी

फिल्म प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर NCB ने रेड मारी थी. 8 नवंबर 2020 को NCB ने फिरोज की पत्नी शबाना सईद को गिरफ्तार किया था.

प्रीतिका चौहान

अक्टूबर 2020 में NCB ने टीवी एक्टर प्रीतिका चौहान को ड्रग्स खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया था. प्रीतिका चौहान ने 'मां वैष्णोदेवी' समेत कई सीरियलों में काम किया है.

करिश्मा प्रकाश

दीपिका पादुकोण की पूर्व मैनेजर करिश्मा प्रकाश से भी NCB कई बार पूछताछ कर चुकी है.

क्षितिज रवि प्रसाद

धर्मा प्रोडक्शंस की सिस्टर कंपनी धर्माटिक एंटरटेनमेंट के पूर्व एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर, क्षितिज प्रसाद को भी NCB ने गिरफ्तार किया था. क्षितिज को पहले सुशांत से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया था, इसके बाद नवंबर 2020 में NCB ने दूसरे केस में गिरफ्तार किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×