ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रोल का असर नहीं, दीपिका पादुकोण की ‘छपाक’ ने कर ली अच्छी कमाई

दीपिका पादुकोण की ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बनी है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जब से बॉलीवुड एक्टर दीपिका पादुकोण ने दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में कदम रखा है, तभी से राइट-विंग ट्रोल्स उनकी फिल्म 'छपाक' के पीछे पड़ गए हैं. ट्रोलर्स ने न केवल #BoycottChhapaak हैशटैग के जरिए फिल्म को बॉयकॉट करने को कहा, बल्कि इसे लेकर झूठी खबरें भी फैलाईं और फिल्म को कम्युनल एंगल देने की भी कोशिश की. मेघना गुलजार की इस फिल्म को नुकसान पहुंचाने के लिए राइट-विंग ट्रोलर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी. इन ट्रोलर्स के लिए बुरी खबर है- कई मीडिया रिपोर्ट्स से उलट, दीपिका पादुकोण और विक्रांत मैसी की फिल्म को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दीपिका पादुकोण की ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बनी है
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट तजिंदर बग्गा ने भी की थी बॉयकॉट की मांग
(फोटो: स्क्रीनशॉट ट्विटर)

'छपाक' एक मीडियम बजट फिल्म है, जिसे 35 करोड़ में बनाया गया है. इसमें इसकी प्रिंटिंग और पब्लिसिटी की कॉस्ट भी शामिल है. 20 जनवरी तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो इस फिल्म ने 32.4 करोड़ सिर्फ टिकटों से कमा लिए हैं. फिल्म ने अपने म्यूजिक राइट्स 3 करोड़ और डिजिटल+सैटेलाइट्स 23 करोड़ में बेचे हैं. इन सभी को जोड़ दें, तो फिल्म अभी तक 58.48 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इतना ही नहीं, विदेशों में टिकट सेल से 'छपाक' 13 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.

इस फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियोज, दीपिका पादुकोण, मेघना गुलजार और गोविंद सिंह संधू ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

तो, ट्रोलर्स के लिए बुरी खबर है. दीपिका समेत फिल्म के सभी प्रोड्यूसर्स को फिल्म से कमाई हुई है. हां, ये बात सही है कि इस फिल्म ने दीपिका की आखिरी फिल्म 'पद्मावत' जितनी कमाई नहीं की, लेकिन ये भी ध्यान रखना चाहिए कि संजय लीला भंसाली की उस फिल्म को 200 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया था और सिर्फ भारत में फिल्म 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. 'छपाक' कोई 'कॉमर्शियल' फिल्म नहीं थी और सिर्फ 1700 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. ऐसे में फिल्म की कॉस्ट से लगभग दोगुना रिवेन्यू काफी अच्छी बात है.

दीपिका पादुकोण की ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बनी है
‘छपाक’ की ये कमाई 20 जनवरी तक की है, इसमें टिकट सेल और राइट्स का सेल शामिल है
(फोटो: श्रुति माथुर/क्विंट हिंदी)

राइट-विंग ट्रोलर्स को ये समझने की जरूरत है कि ट्विटर पर फिल्म को बॉयकॉट करने से लोग थियेटर से दूर नहीं रहते. आमिर खान की 'दंगल' इसका अच्छा उदाहरण है. ये फिल्म आमिर खान के 'देश में बढ़ती असहिष्णुता' कमेंट के बाद रिलीज हुई थी और इसकी सक्सेस के रिकॉर्ड सभी को मालूम हैं.

दीपिका पादुकोण की ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर बनी है
‘दंगल’ को भी बॉयकॉट करने की मांग उठी थी
(फोटो: स्क्रीनशॉट ट्विटर)

आमिर खान के बयान के बाद राइट-विंग ट्रोलर्स ने फिल्म को बॉयकॉट करने की पूरी कोशिश की, लेकिन 'दंगल' आमिर के करियर की सबसे बड़ी हिट बन गई.

और हां, यहां ये सवाल पूछना भी जरूरी है. 'छपाक' फिल्म में आखिर ट्रोलर्स किसके खिलाफ थे? वो बिना सोचे एक ऐसी फिल्म को बॉयकॉट कर रहे थे जो महिलाओं पर एसिड अटैक जैसे गंभीर मुद्दे को दर्शाती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×