ADVERTISEMENTREMOVE AD

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अंधाधुन’ की तमिल रीमेक बनाएंगे धनुष

‘अंधाधुन’ को श्रीराम राघवन ने डायरेक्ट किया है.  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘अंधाधुन’ की रीमेक बनाएंगे साउथ के एक्टर धनुष. हाल ही में, धनुष अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' के लॉन्च के लिए मुंबई में थे. तब उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वह 'अंधाधुन' की तमिल में रीमेक बनाना चाहते हैं. मुंबई मिरर से बातचीत में धनुष ने कहा कि अंधाधुन बहुत ही शानदार फिल्म है और इस थ्रिलर फिल्म का तमिल रीमेक बनाने में वह दिलचस्पी रखते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंधाधुन भारत में तो हिट हुई ही थी, साथ ही इस फिल्म ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा दिया. इस फिल्म ने ‘चीन में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. अब उस फिल्म के सक्सेस को देखने के बाद इसकी तमिल रीमेक बनाने की भी तैयारी चल रही है.

ये भी पढ़ें- चीन में ‘अंधाधुन’ की धूम, इन फिल्मों ने भी की बंपर कमाई

धनुष की हॉलीवुड फिल्म 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ था. द एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' के ट्रेलर की शुरुआत फिल्म के हीरो धनुष से ही होती है. धनुष पुलिस से बचकर के भागते हुए नजर आते हैं और पुलिस को समझाने की कोशिश करते हैं कि वो इंडिया से आया एक फकीर है. आगे धनुष का बचपन दिखाया है जो गरीब होता है और उसका इंडिया छोड़ के पेरिस जाने का एक सपना होता है. पेरिस पहुंचकर वह किसी लड़की से मिलता है, लेकिन उसके भाग्य में कुछ और ही लिखा होता है. पेरिस से लंदन और वहां से स्पेन जाने की पूरी कहानी किसी रोलर-कोस्टर राइड से काम नहीं है.

देखिये 'द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर' का ट्रेलर:

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×