ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिलीप कुमार की आखिरी विदाई राजकीय सम्मान के साथ, अमिताभ बच्चन पहुंचे

दिलीप साहब को तिरंगे में लपेटा गया और उनकी अंतिम यात्रा पूरे राजकीय सम्मान के साथ निकाली गई

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने हमेश के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया है. 7 जुलाई को सुबह करीब 7 बजकर 30 मिनट पर दिलीप साहब का निधन हुआ. इसके बाद सारा बॉलीवुड शोक में डूब गया. दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार भी राजकीय सम्मान के साथ हुआ. उनको तिरंगे में लपेटा गया और उनकी अंतिम यात्रा सम्मान के साथ निकाली गई. अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन, शायरा बानो समेत कई दिग्गज पहुंचे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अंतिम विदाई देने पहुंचे दिग्गज और दोस्त

एक्टर दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने उनके फिल्म इंडस्ट्री के दोस्तों से लेकर तमाम दिग्गजों का तातां लगा रहा. सायरा बानो दिलीप साहब के अंतिम संस्कार के दौरान गमगीन दिखाई दीं. वहीं दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे.

राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

दिलीप कुमार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इसके लिए तगड़ा पुलिस बंदोबस्त किया गया. दिलीप साबह के पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे में लपेटा गया.

महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्रैजेडी किंग को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "जब भी भारतीय सिनेमा का इतिहास लिखा जाएगा.... वो हमेशा दिलीप कुमार से पहले और दिलीप कुमार के बाद होगा. मेरी दुआ उनके साथ है. उनके परिवार को भगवान हिम्मत दे."

दिलीप कुमार वो शख्सियत थे, जिन्होंने हिंदी सिनेमा को आसमान की उंचाई तक पहुंचाया. उन्होंने अदाकारी के मायने बदल कर रख दिए. दिलीप कुमार की अदाकारी में एक ठहराव था, उनकी आंखें एक साथ हजारों शब्द बोल उठती थीं. चाहे संवाद कितना भी लंबा हो, उसका हर शब्द, हर अक्षर, यहां तक कि हर विराम चिन्ह भी दिल तक पहुंचता था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×