ADVERTISEMENTREMOVE AD

महेश भट्ट: कैमरे के लेंस से जिंदगी की तह में झांकने वाला डायरेक्टर

महेश भट्ट की शादी 20 साल की उम्र में हो गई थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जब एक टीवी इंटरव्यू में पूछा गया, ‘अगर आपकी वाइफ का किसी के साथ अफेयर होता, जिस तरह से आपका परवीन बॉबी के साथ था तो आप क्या करते?’ इस पर उन्होंने गुर्राते हुए कहा था, ‘मैं उसे कुल्हाड़ी से काट डालता.’ जवाब देने वाले महेश भट्ट थे. सवाल में उनकी जिस वाइफ का जिक्र है, उनका असल नाम लॉरेन ब्राइट था, जिसे बदलकर उन्होंने किरण कर लिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

20 साल की उम्र में भट्ट साहब की शादी हो गई थी, बाद में तलाक हुआ. महेश भट्ट और किरण की बेटी एक्टर-डायरेक्टर पूजा भट्ट और बेटा राहुल भट्ट हैं. इसके बाद महेश ने सोनी राजदान से शादी की. किरण के साथ तलाक में समय लग रहा था, इस बीच वह धर्म बदलकर मुसलमान बन गए. सोनी और वह आलिया और शाहीन के पेरेंट्स हैं.

0
स्टारडस्ट मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में महेश ने कहा था, ‘मैं दोगला हूं.’ इससे दुनिया को पता चला कि उनकी मां शिरीन मोहम्मद अली की फिल्म प्रोड्यूसर-डायरेक्टर नानाभाई भट्ट से शादी नहीं हुई थी. महेश भट्ट की जिंदगी का फलसफा है कि मोहब्बत और जंग में सब जायज है. आप उन्हें पसंद करें या नापसंद, उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते.

❤️

A post shared by Shaheen Bhatt (@shaheenb) on

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैंने खान और भट्ट को ब्रीच कैंडी के पास हेलेन के पुराने घर समरसेट हाउस में यूं ही बैठकर बातें करते देखा है. भट्ट तब शराब की लत से जूझ रहे थे और सलीम स्कॉच के महाराजा साइज पेग ले रहे थे. दोनों ने ‘क्रिएटिव डिफरेंसेज’ की वजह से साथ काम करना बंद कर दिया. आज भट्ट एक्टिव फिल्म मेकिंग से लगभग रिटायर हो चुके हैं, लेकिन वह स्क्रिप्ट पढ़ते और अप्रूव करते हैं. सोशल, पॉलिटिकल और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर आवाज उठाते हैं. प्रोडक्शन हाउस विशेष फिल्म्स के पीछे भट्ट का दिमाग काम करता है और आज की पीढ़ी उन्हें आलिया भट्ट के पिता के रूप में पहचानती है, जिससे उन्हें कोई शिकवा नहीं है.



महेश भट्ट की शादी 20 साल की उम्र में हो गई थी
नाम फिल्म की शूटिंग के दौरान महेश भट्ट के साथ राजेंद्र कुमार, कुमार गौरव, सुनील और संजय दत्त 
(फोटो: Pinterest)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब तक वह 47 फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं. इनमें कई ओरिजनल फिल्में थीं, जिन्हें बहुत सराहा गया. कई हॉलीवुड की नकल थीं, जिनका डायरेक्शन भट्ट ने किसी चीते की फुर्ती से किया था. वह अच्छे फिल्ममेकर हैं, लेकिन महान नहीं. भट्ट की सबसे अच्छी फिल्में उनकी अपनी जिंदगी पर आधारित रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
महेश भट्ट का ख्याल आते ही आपको अर्थ फिल्म की याद आती है. इसमें शबाना आजमी ने ऐसी बीवी का रोल अदा किया था, जिसका पति दूसरी औरत से प्रेम करता है. फिल्म में स्मिता पाटिल दूसरी औरत बनी हैं. फिल्म में पति का किरदार कुलभूषण खरबंदा ने निभाया है, जो बिना रीढ़ के नजर आते हैं.


महेश भट्ट की शादी 20 साल की उम्र में हो गई थी
अर्थ फिल्म में महेश भट्ट के साथ शबाना आजमी और स्मिता पाटिल

यह फिल्म भट्ट की जिंदगी पर आधारित थी और इससे पता चलता है कि वह खुद को छोटा दिखा सकते थे. 1985 में उनकी फिल्म जानम आई, जिसके केंद्र में एक सिंगल मदर है. ऐसी मां जो त्याग करती है और दृढ़ निश्चयी है. सांप्रदायिक दंगों के बैकग्राउंड के साथ 1998 में जख्म नाम से इसी कहानी को नए अंदाज में पेश किया गया.

1990 में वह आशिकी लेकर आए, जिसमें हीरो जिस नायिका से प्रेम करता है, उसे गंवा देता है. उनकी यादगार फिल्मों में 1984 में आई सारांश भी है. यह मुंबई के शिवाजी पार्क इलाके में रहने वाले बुजुर्ग माता-पिता की कहानी है, जो न्यूयॉर्क में लूट की एक वारदात में अपने बेटे को गंवा देते हैं. इस फिल्म में भट्ट ने मध्यवर्गीय महाराष्ट्रीय परिवार का जीवंत चित्रण किया है, जिसका तजुर्बा उन्हें अपने बड़े होने के दौरान हुआ था.

1989 में उन्होंने डैडी बनाई, जिसमें बेटी अपने शराबी पिता की मदद करती है, जो उससे अलग हो गया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉक्स ऑफिस पर भट्ट की सफल फिल्मों में से एक सड़क (1998) रही, जो अमेरिकी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर मार्टिन स्कॉर्सेजी की फिल्म टैक्सी ड्राइवर का री-साइकल्ड वर्जन है. इस लिस्ट में 1991 में दिल है कि मानता नहीं भी है, जो हॉलीवुड की इट हैपेन्ड वन नाइट से इंस्पायर्ड थी. एक और सफल फिल्म हम हैं राही प्यार के थी, जो 1993 में रिलीज हुई थी. यह भी हॉलीवुड क्लासिक हाउसबोट से प्रेरित थी. 1993 में ही सर आई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कुछ समय तक ओशो के भक्त और फिलॉस्फर यू जी कृष्णमूर्ति के मुरीद रहे भट्ट कमर्शियल सफलता की बहुत परवाह नहीं करते.


महेश भट्ट की शादी 20 साल की उम्र में हो गई थी

उनकी जगह विशेष फिल्म्स में विक्रम भट्ट ने ली. मुझे लगता है कि पूजा भट्ट शायद किसी दिन अपने पिता की बायोग्राफी लिखेंगी, जिसमें उनके द्वंद्व का जिक्र होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×