ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्टंट करते हुए फिर घायल हुईं दिशा पटानी, ‘मलंग’ के सेट पर लगी चोट

‘भारत’ के दौरान लगी पहले की चोट अब तक ठीक नहीं हुई और फिर से ‘मलंग’ के सेट पर स्टंट करते वक्त घायल हुई दिशा पटानी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अपनी आने वाली फिल्म 'मलंग' की शूटिंग में बिजी दिशा पटानी एक सीक्वेंस शूट करते वक्त घायल हो गईं. दिशा इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. एंटरटेनमेंट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, दिशा 'मलंग' के सेट पर घायल हो गईं. जिसके बाद उन्हें तुरंत औपचारिक मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिशा ‘मलंग’ का एक सीक्वेंस सीन शूट करते वक्त घायल हो गईं. एक्ट्रेस को मेडिकल उपचार मिल गया है और वो अब ठीक हैं. दिशा अपनी शूटिंग शेड्यूल के अनुसार जारी रखेंगी.
एक करीबी सूत्र ने वेबसाइट को बताया

ये पहली बार नहीं है जब दिशा शूटिंग करते वक्त घायल हुई हों. वह पहले भी 'भारत' की शूटिंग के दौरान चोटिल हो चुकी है. जब दिशा 'भारत' में एक स्टंट सीन कर रही थी, तब उनके घुटनों पर चोट आई थी, जो अभी तक ठीक नहीं हुई है.

0

डीएनए को दिए इंटरव्यू में दिशा ने 'भारत' की शूटिंग के सबसे टफ पार्ट के बारे में बताया.

यह मेरी की गई सबसे मुश्किल चीजों में से एक था जो भी मैंने किया. शूटिंग के दौरान मेरे घुटनों पर चोट लग गई और फिर भी मुझे फ्लिप, डांस फायर हूप्स पर कूदना आदि करना था. हालांकि मेरा घुटना अब तक ठीक नहीं हुआ है.
दिशा पटानी ने बताया
View this post on Instagram

#Bharat✨

A post shared by disha patani (paatni) (@dishapatani) on

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिशा पटानी 'मलंग' में हाई ऑक्टेन स्टंट परफॉर्म करती नजर आएंगी. एक्ट्रर्स मे अपने को-स्टार आदित्य रॉय कपूर के साथ स्टंट करने के लिए तैराकी में टफ ट्रेनिंग ली है.

कुछ दिन पहले 'बागी 2' की एक्ट्रर्स दिशा पटानी ने इंस्टाग्राम पर आदित्य रॉय कपूर के साथ अपनी एक स्वीट फोटो शेयर की थी. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था, "कुछ स्पेशल के लिए ट्रेनिंग, #मलंग."

मोहित सूरी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मलंग' में कुणाल खेमू और अनिल कपूर जैसे स्टार हैं. मोहित सूरी के साथ दिशा की यह पहली फिल्म है जबकि आदित्य रॉय कपूर इनके साथ 'आशिकी 2 (2013)' में काम कर चुकें हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×