ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘ड्रीम गर्ल’ बनी आयुष्मान खुराना की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म  

आयुष्मान खुराना फिल्म में लड़की की आवाज निकालकर लोगों से बात करते हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ऑडियंस से अपनी फिल्मों को मिल रहे सपोर्ट के चलते काफी खुश हैं. हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' कमाई के मामले में अब तक की उनकी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म की कमाई पर एक्टर ने कहा कि नए माइलस्टोन को छूना बेहद अच्छा लगता है।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, ‘फिल्म 'बधाई हो' को पछाड़ते हुए अब आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' कमाई के मामले में अब तक की उनकी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.’

उन्होंने कहा, ‘भारत में (पांचवां हफ्ता) शुक्रवार 35 लाख, शनिवार 60 लाख, रविवार 75 लाख : कुल 139.70 करोड़.’

साल 2012 में 'विक्की डोनर' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले बॉलीवुड एक्टर इस बात को जानकर बेहद खुश हैं.

‘एक कलाकार होने के नाते आप बस इतना ही कर सकते हो कि आप इस बात में विश्वास करें जो फिल्म आपने चुनी है, वह अच्छी है और इससे लोगों का मनोरंजन होगा’
आयुष्मान खुराना

उन्होंने आगे कहा, ‘नए माइलस्टोन तक पहुंचना हमेशा अद्भुत होता है और मेरी फिल्में दर्शकों को जैसे पसंद आ रही हैं, उससे मैं बहुत अभिभूत हूं.’

'ड्रीम गर्ल' फिल्म में आयुष्मान ने एक ऐसे व्यक्ति का किरदार अदा किया है, जो महिलाओं की आवाज निकालकर लोगों से बात करता है. 13 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म में नुसरत भरूचा और अनु कपूर भी लीड रोल में हैं.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×