बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म डंकी (Dunki) बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के मुताबिक, फिल्म ने 12 दिन में दुनियाभर में 380 करोड़ की कमाई की है. फिल्म अब 400 करोड़ के क्लब की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है. बता दें कि फिल्म 21 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में शाहरुख के साथ ही तापसी पन्नू और बोमन ईरानी अहम रोल में हैं. फिल्म में विक्की कौशल ने भी काम किया है. इस फिल्म को राजू हिरानी ने डायरेक्ट किया है.
बॉक्स ऑफिस पर 'डंकी' जलवा
कॉमेडी-ड्रामा 'डंकी' को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, जिसकी वजह से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिलीज के 12वें दिन फिल्म के 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई का अनुमान है. इंडस्ट्री ट्रैकर सेक्निल्क (Sacnilk) की रिपोर्ट के मुताबिक, 'डंकी' ने 11 दिन में भारत में 225 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. 11वें दिन फिल्म ने 11.5 करोड़ की कमाई की. वहीं 11 दिन में दुनियाभर में 370 करोड़ का बिजनेस किया है.
पहले हफ्ते भारत में 160 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस
डंकी ने रिलीज के पहले हफ्ते भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 160 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था. फिल्म को करीब 30 करोड़ की ओपनिंग मिली थी.
दिन 1- ₹ 29.2 करोड़
दिन 2- ₹ 20.12 करोड़
दिन 3- ₹ 25.61 करोड़
दिन 4- ₹ 30.7 करोड़
दिन 5- ₹ 24.32 करोड़
दिन 6- ₹ 11.56 करोड़
दिन 7- ₹ 10.5 करोड़
दिन 8- ₹ 8.21 करोड़
बॉक्स ऑफिस पर सालार से टक्कर
शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार एक दिन आगे-पीछे रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों की टक्कर हुई. इस टक्कर में सालार ने बाजी मारी है. सालार ने अब तक भारत में 400 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है. वहीं फिल्म का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 600 करोड़ के पार पहुंच गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)