ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ,शूजीत समेत बॉलीवुड सितारों ने फैंस को ऐसे कहा- ‘ईद मुबारक’

ईद से पहले ही बॉलीवुड सितारों ने सेलिब्रेशन शुरू कर दिया है और अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं.

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

देशभर में सोमवार को ईद मनायी जाएगी. दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम अहमद बुखारी और फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मुफ्ती मुकर्रम ने कहा है कि ईद उल फितर सोमवार को मनाई जाएगी. ईद से पहले ही बॉलीवुड सितारों ने सेलिब्रेशन शुरू कर दिया है और अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं. हालांकि, कोरोना वायरस महामारी और देशभर में चल रहे लॉकडाउन की वजह से इस बार की ईद थोड़ी फीकी दिख रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर साल 1983 में आई फिल्म कूली और आने वाली फिल्म गुलाबो सिताबो की तस्वीर शेयर कर लिखा है- 'ईद मुबारक, शांति, सद्भाव और प्यार, सबके लिए'

अमिताभ बच्चन ने अपनी एक और तस्वीर शेयर करते हुए एकता का संदेश लिखा-

"सभी को ईद मुबारक और इस शुभ दिन शांति के लिए प्रार्थना... सद्भाव के लिए, अच्छी सेहत के लिए, दोस्ती और प्यार के लिए.’’

अभिषेक बच्चन ने भी फैंस को शुभकामनाएं दी हैं.

इसके अलावा राजकुमार राव, शूजीत सरकार, जायरा वसीम समेत कई सितारों ने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है.

No post found for this url
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान खान ईद पर वीडियो शेयर करेंगे

सलमान खान की फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' की रिलीज की तारीख जहां देश में कोरोनोवायरस के प्रकोप के कारण आगे बढ़ा दी गई है, वहीं अभिनेता अपने प्रशंसकों के लिए सोमवार को ईद के मुबारक मौके पर एक स्पेशल म्यूजिक वीडियो साझा करेंगे. 'टाइम्सऑफइंडियाडॉटइंडियाटाइम्सडॉटकॉम' के मुताबिक, सलमान हर साल ईद पर 'वांटेड', 'दबंग', 'सुल्तान', 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों को रिलीज करके अपने प्रशंसकों को सरप्राइज देते आए हैं, इस साल भी उनकी फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी.

रिपोर्टों के मुताबिक, इस साल 'दबंग' स्टार अपनी फिल्म को रिलीज नहीं कर पाएंगे लेकिन अपनी तारीख को ध्यान में रखते हुए, वह सोमवार को एक विशेष ईद गीत के साथ अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करेंगे.

'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×