ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘एक लड़की..’ की Box Office पर धीमी शुरुआत, सोनम की हो रही है तारीफ

सोनम कपूर, राजकुमार राव, अनिल कपूर, जुही चावला स्टारर फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा शुक्रवार को रिलीज हो गई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोनम कपूर, राजकुमार राव, अनिल कपूर, जूही चावला स्टारर फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ शुक्रवार 1 फरवरी को रिलीज हो गई है. जहां फैंस को ये फिल्म बेहद पसंद आ रही है वहीं क्रिटिक्स ने भी फिल्म को अच्छे रिव्यूज दिए हैं. पर्दे पर लव स्टोरी के इस नए कांसेप्ट में सोनम कपूर, राजकुमार राव और अनिल कपूर की दमदार एक्टिंग क्रिटिक्स को पसंद आई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने भले की पहले दिन धीमी शुरुआत की हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस इंडिया की माने तो ये फिल्म विकेंड पर करीब 8 से 10 करोड़ का कलेक्शन जुटाने में कामयाब हो सकती हैं. फिल्म ने पहले दिन में 3. 30 करोड़ तक का बिजनेस किया है.

फिल्म रिव्यू

‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ एक बॉलीवुड फिल्म है, जो अपनी सभी जटिलताओं में भी प्यार की बात करती है और समाज को उससे बांधती है. ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरपूर ये एक रोमांटिक लव स्टोरी है.

फिल्म में सोनम कपूर ने मोगा, पंजाब की रहने वाली स्वीटी चौधरी का रोल निभाया है. वहीं राकुमार राव उनके दोस्त की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं. ये फिल्म साल 1994 में आई फिल्म '1942 ए लव स्टोरी' की आगे की कहानी है. फिल्म डिजीटली और सेटेलाइट के जरिए 24 से 25 करोड़ की कमाई कर चुकी है. इसलिए नुकसान की उम्मीद कम जताई जा रही है.

प्यार बहुत सिंपल है और ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ इसे कोई बड़ा मुद्दा बनाना भी नहीं चाहती. फिल्म की सबसे खूबसूरत बात यही है कि इसे इसी तरीके से पेश किया गया है - जैसा प्यार होता है - नेचुरल अट्रैक्शन, साफ और कच्चा.

सोनम कपूर की फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की टक्टर कगंना रनौत की ‘मणिकर्णिका’ और विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइट से हो रही है. क्योंकि पिछले हफ्ते रिलीज हुई ‘मणिकर्णिका’ और चार हफ्ते पहले रिलीज ‘उरी’ अभी भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. अब देखना ये है कि सोनम कपूर की साधारण से प्रेम कहानी बॉक्स ऑफिस पर कितना असर छोड़ने में कामयाब होती है.

यह भी पढ़ें: प्यार को खूबसूरती से दिखाती है ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×