ADVERTISEMENTREMOVE AD

“CBI बताए सुशांत की मौत हत्या थी या खुदकुशी” : अनिल देशमुख

CBI के अलावा, NCB और ED भी सुशांत की मौत से जुड़े अलग-अलग मामलों की जांच कर रही हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि सीबीआई को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में अपनी जांच का खुलासा करना चाहिए. देशमुख ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जांच को पांच महीने हो चुकी हैं, लेकिन सीबीआई ने अभी तक उनकी मौत की जांच को लेकर खुलासा नहीं किया है. 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी से मौत हो गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देशमुख ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

“जांच शुरू हुए पांच महीने से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन सीबीआई ने अभी तक खुलासा नहीं किया है कि उनकी हत्या हुई थी या खुदकुशी से मौत थी. मैं सीबीआई से गुजारिश करता हूं कि अपनी जांच का जल्द से जल्द खुलासा करें.”

14 जून को सुशांत की मौत के बाद, मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही थी. मुंबई पुलिस ने खुदकुशी का मामला बताया था, लेकिन सुशांत के परिवार और फैंस के दबाव में, ये केस अगस्त में सीबीआई को सौंप दिया गया.

0

CBI, NCB, ED कर रहे मामले की जांच

सीबीआई के अलावा, नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और एन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) भी सुशांत की मौत से जुड़े अलग-अलग मामलों की जांच कर रही हैं. ED जहां मनी लॉन्ड्रिंग का केस देख रही है, वहीं NCB फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स सप्लाई की जांच कर रही है.

इस मामले में NCB अब तक कई बॉलीवुड सितारों से पूछताछ कर चुकी है. दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ की गई है. NCB ने सुशांत की गर्लफ्रेंड, रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शॉविक और दिवंगत एक्टर के कुछ कर्मचारियों को गिरफ्तार भी किया था.

इस मामले में 5 सितंबर को शॉविक को गिरफ्तार किया गया था, जिसके तीन दिन बाद, 8 सितंबर को रिया की गिरफ्तारी हुई थी. 7 अक्टूबर को रिया को जमानत मिल गई थी, लेकिन शॉविक को हिरासत में ही रखा गया था. शॉविक को 2 दिसंबर को जमानत मिली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×