ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिया पर FIR के बाद सुशांत की बहन ने मांगा इंसाफ, परिवार के 10 आरोप

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनके पिता ने उनकी गर्लफ्रेंड और एक्टर रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. रिया पर खुदकुशी के लिए उकसाने से लेकर सुशांत के अकाउंट से पैसे निकालने तक का आरोप लगा है. इस एफआईआर के बाद, सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक्टर को इंसाफ दिलाने को लेकर पोस्ट किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्वेता ने इंस्टाग्राम पर पटना में सुशांत की याद में रखे गए कार्यक्रम की एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "अगर सच्चाई मायने नहीं रखती, तो कुछ भी नहीं रखता. #जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत."

पूर्व एडिशन सॉलिसिटर जनरल और सुशांत के पिता के वकील, विकास सिंह ने बताया कि परिवार को एफआईआर फाइल करने में इतना वक्त इसलिए लगा, क्योंकि मुंबई पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी और उनपर बड़े प्रोडक्शन हाउस का नाम देने का दबाव बना रही थी.

“परिवार को एफआईआर दर्ज करने में डेढ़ महीने इसलिए लगे ,क्योंकि परिवार शोक में था और मुंबई पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी. मुंबई पुलिस परिवार पर ये दबाव डाल रही थी कि आप बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस का नाम दें. पटना में जब हम एफआईआर दर्ज कराने गए तो पुलिस को एफआईआर दर्ज करने में परेशानी थी. हम चाहते हैं कि पटना पुलिस पूरे मामले की जांच करे.”
विकास सिंह, पूर्व एडिशन सॉलिसिटर जनरल और सुशांत के पिता के वकील

रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के परिवार के आरोप

रिया चक्रवर्ती पर सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. रिया और उनके परिवार पर सुशांत के परिवार ने ये आरोप लगाए हैं:

  1. रिया ने सोची-समझी साजिश के तहत सुशांत से जान-पहचान बढ़ाई, ताकि उनके कॉन्टैक्ट के जरिए खुद को स्थापित कर पाएं.
  2. सुशांत जिस घर में रह रहे थे, रिया ने वो घर ए कहकर छुड़वा दिया कि इसमें भूत-प्रेत हैं.
  3. रिया, सुशांत के घर से काफी सामान, जेवरात, लैपटॉप, क्रेडिट कार्ड और उनके पिन नंबर लेकर गईं.
  4. रिया ने सुशांत को वापस नहीं आने दिया और उनपर मुंबई में रहने का दबाव बनाया.
  5. रिया ने इलाज के बहाने सुशांत को दवाइयों का ओवरडोज दिया. रिया ने सभी को कहा कि सुशांत को डेंगू हुआ है, लेकिन उन्हें कभी डेंगू हुआ ही नहीं था.
  6. इस दौरान, रिया और उनके परिवार ने सुशांत की सभी चीजों पर कब्जा किया.
  7. सुशांत को ऑफर होने वाली फिल्मों में रिया शर्त रखती थीं कि अगर उन्हें फीमेल लीड लिया जाएगा, तभी सुशांत वो फिल्म करेंगे.
  8. रिया ने सुशांत का सारा स्टाफ बदल दिया और उन पोस्ट पर अपने जानने वाले लोग रखे.
  9. सुशांत के सभी क्रेडिट कार्ड, बैंक खाते, रिया और उनके परिवार के कंट्रोल में थे.
  10. रिया ने सुशांत के साथ धोखाधड़ी, बेईमानी की और दबाव से अपने आर्थिक फायदे के लिए सुशांत का इस्तेमाल किया.

पुलिस की दी शिकायत में सुशांत के पिता ने ये भी लिखा है कि सुशांत ने उन्हें बताया था कि रिया और उनका परिवार उन्हें पागलखाने में डालना चाहते हैं और वो इसमें कुछ भी कर पाने में असमर्थ हैं.

रिया ने की थी CBI जांच की मांग

कुछ दिनों पहले ही रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर गृहमंत्री अमित शाह से सुशांत की मौत मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी. रिया ने लिखा था, “मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती हूं. उनकी मौत को एक महीने से ऊपर हो गया है. मेरा सरकार में पूरा भरोसा है, लेकिन मैं आपसे हाथ जोड़कर इस मामले में सीबीआई जांच का अनुरोध करती हूं. मैं बस ये जानना चाहती हूं कि ये कदम उठाने के लिए सुशांत पर किस बात का दबाव था.”

सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को खुदखुशी से मौत हो गई थी. उनकी आखिरी फिल्म, ‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×