ADVERTISEMENTREMOVE AD

फरहान-शिबानी की शादी की रस्में शुरू, हल्दी में शामिल हुईं शबाना-अनुषा

17 फरवरी की शाम मुंबई में फरहान और शिबानी की हल्दी का फंक्शन रखा गया था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अविकी कौशल और कटरीना कैफ के बाद, अब बॉलीवुड में एक और शादी होने जा रही है. एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर और एक्टर-सिंगर शिबानी दांडेकर शादी करने जा रहे हैं. 17 फरवरी की शाम मुंबई में दोनों की हल्दी का फंक्शन रखा गया था, जिसमें उनके परिवार के साथ-साथ करीबी दोस्त शामिल हुए.

इस फंक्शन में शिबानी की दोनों बहनें- अनुषा और अपेक्षा दांडेकर, जावेद अख्तर की पत्नी शबाना आजमी, एक्टर रिया चक्रवर्ती और अमृता अरोड़ा समेत कई सितारे शामिल हुए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
17 फरवरी की शाम मुंबई में फरहान और शिबानी की हल्दी का फंक्शन रखा गया था.

अनुषा और अपेक्षा दांडेकर

(फोटो: विरल भयानी)

17 फरवरी की शाम मुंबई में फरहान और शिबानी की हल्दी का फंक्शन रखा गया था.

रिया चक्रवर्ती

(फोटो: विरल भयानी)

17 फरवरी की शाम मुंबई में फरहान और शिबानी की हल्दी का फंक्शन रखा गया था.

शबाना आजमी

(फोटो: विरल भयानी)

17 फरवरी की शाम मुंबई में फरहान और शिबानी की हल्दी का फंक्शन रखा गया था.

अमृता अरोड़ा

(फोटो: विरल भयानी)

0
17 फरवरी की शाम मुंबई में फरहान और शिबानी की हल्दी का फंक्शन रखा गया था.

दोस्त के साथ अनुषा दांडेकर

(फोटो: विरल भयानी)

17 फरवरी की शाम मुंबई में फरहान और शिबानी की हल्दी का फंक्शन रखा गया था.

अनुषा दांडेकर

(फोटो: विरल भयानी)

17 फरवरी की शाम मुंबई में फरहान और शिबानी की हल्दी का फंक्शन रखा गया था.

रिया चक्रवर्ती

(फोटो: विरल भयानी)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'शिबानी से रोज बात होती है'

होने वाली बहू शिबानी से अपने रिश्ते को लेकर, फरहान अख्तर की मां, हनी ईरानी ने कहा कि उनकी उनसे रोज बात होती है. बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में, हनी ईरानी ने कहा, "वो बहुत खूबसूरत हैं और दूसरों का बहुत सम्मान करती हैं. वो परिवार के साथ अच्छे से घुल-मिल जाती हैं. मैं हर दूसरे दिन शिबानी से मिलती हूं. वो पास में ही रहते हैं. हम मालदीव में साथ में छुट्टियां मनाने भी गए थे. मैं और शिबानी रोज फोन पर बात करते हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×