पाकिस्तान के बालाकोट में इंडियन एयर फोर्स के एयर स्ट्राइक पर अब फिल्म बनने जा रही है. मुंबई मिरर की खबर मुताबिक इस फिल्म का निर्माण संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार और अभिषेक कपूर एक साथ मिलकर कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बालाकोट पर आधारित एयर स्ट्राइक पर बन रही इस फिल्म की कास्टिंग शुरू हो चुकी है. कई फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म के प्रोजेक्ट पर अपना इंट्रेस्ट दिखाया है. इससे पहले इस फिल्म के टाइटल के लिए प्रोड्यूसर्स के बीच घमासान की स्थिति बनी हुई थी. इस फिल्म के टाइटल के लिए प्रोड्यूसर्स ने ‘बालाकोट’, ‘पुलवामा’, ‘सर्जिकल स्ट्राइक-2.0 ’, ‘हाउ इज द जोश’, ‘द डेडली अटैक’, जैसे टाइटल्स को रजिस्टर करने के लिए इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन का दरवाजा खटखटाया है.
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ये फिल्म भारतीय वायु सेना के शौर्य पर आधारित होगी और इससे कमाए गए मुनाफे का ज्यादातर हिस्सा आर्म्ड फोर्सेज को दान में दिया जाएगा. इस फिल्म के लिए बड़े-बड़े स्टार्स का नाम सामने आ रहा है, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी का नाम सामने नहीं आया है.
हाल ही में सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने खूब तारीफें बटोरी थीं. बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन के साथ- साथ इस फिल्म ने दर्शकों के दिल में देश भक्ति का नया जज्बा भर दिया था.
14 फरवरी को जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर थी. इस हमले के बाद इंडियन एयर फोर्स ने 26 फरवरी को बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में पुलवामा को कैश करने की होड़,फिल्म के टाइटल हो रहे बुक
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)