ADVERTISEMENTREMOVE AD

एयर स्ट्राइक पर फिल्म बना रहे हैं संजय लीला भंसाली

हाल ही में सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने खूब तारीफें बटोरी थीं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पाकिस्तान के बालाकोट में इंडियन एयर फोर्स के एयर स्ट्राइक पर अब फिल्म बनने जा रही है. मुंबई मिरर की खबर मुताबिक इस फिल्म का निर्माण संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार और अभिषेक कपूर एक साथ मिलकर कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बालाकोट पर आधारित एयर स्ट्राइक पर बन रही इस फिल्म की कास्टिंग शुरू हो चुकी है. कई फिल्म मेकर्स ने इस फिल्म के प्रोजेक्ट पर अपना इंट्रेस्ट दिखाया है. इससे पहले इस फिल्म के टाइटल के लिए प्रोड्यूसर्स के बीच घमासान की स्थिति बनी हुई थी. इस फिल्म के टाइटल के लिए प्रोड्यूसर्स ने ‘बालाकोट’, ‘पुलवामा’, ‘सर्जिकल स्ट्राइक-2.0 ’, ‘हाउ इज द जोश’, ‘द डेडली अटैक’, जैसे टाइटल्स को रजिस्टर करने के लिए इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन का दरवाजा खटखटाया है.

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ये फिल्म भारतीय वायु सेना के शौर्य पर आधारित होगी और इससे कमाए गए मुनाफे का ज्यादातर हिस्सा आर्म्ड फोर्सेज को दान में दिया जाएगा. इस फिल्म के लिए बड़े-बड़े स्टार्स का नाम सामने आ रहा है, लेकिन अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी का नाम सामने नहीं आया है.
0
हाल ही में सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने खूब तारीफें बटोरी थीं. बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन के साथ- साथ इस फिल्म ने दर्शकों के दिल में देश भक्ति का नया जज्बा भर दिया था.

14 फरवरी को जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर थी. इस हमले के बाद इंडियन एयर फोर्स ने 26 फरवरी को बालाकोट में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की.

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में पुलवामा को कैश करने की होड़,फिल्म के टाइटल हो रहे बुक

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×