ADVERTISEMENTREMOVE AD

Filmfare Awards: एक्टर, फिल्म, डायरेक्टर मजबूत दावेदारों की लिस्ट

‘गली बॉय’ से लेकर ‘वॉर’, ‘कबीर सिंह’ और ‘बाला’ को कई नॉमिनेशन्स मिले हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

65वें फिल्मफेयर अवार्ड्स के लिए नॉमिनेशन की लिस्ट जारी हो चुकी है. ‘गली बॉय’ से लेकर ‘वॉर’, ‘कबीर सिंह’ और ‘बाला’ को कई नॉमिनेशन्स मिले हैं. तो किसे मिलेगा अवॉर्ड, कौन होगा विनर? फिल्मफेयर के मजदूत दावेदार जानिए

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर

भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए ‘गली बॉय’ को भेजा गया है, और इसने हाल ही में आयोजित स्टार स्क्रीन अवार्ड्स में टॉप 4 अवॉर्ड्स (बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस) हासिल किया है. ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्मफेयर में ‘गली बॉय’ बेस्ट फिल्म (पॉपुलर) और बेस्ट डायरेक्टर (पॉपुलर) कैटेगरी में पॉपुलर च्वाइस रहेगी.

 ‘गली बॉय’ से लेकर ‘वॉर’, ‘कबीर सिंह’ और ‘बाला’ को कई नॉमिनेशन्स मिले हैं

‘गली बॉय’ के अलावा एकमात्र ऐसी फिल्म जो बेस्ट फिल्म (पॉपुलर) कैटेगरी में जीतने के चांस रखती है, वो है विकी कौशल की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद भी किया था.

सबसे हैरानी की बात ये है कि इन दोनों ही कैटेगरी में पांच फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है, जिसमें ‘वार’ को दोनों में जगह मिला है. वहीं, आयुष्मान खुराना की ‘बाला’ को किसी में जगह नहीं दी गई है.

ये सोचने वाली बात है कि जब दूसरी सभी कैटेगरी में छह नॉमिनेशन्स हैं, तो इसे क्यों इन दोनों कैटेगरी से बाहर रखा गया है. 'बाला' को ऑडियंस और क्रिटिक्स दोनों ने पसंद किया था. ये निश्चित रूप से एक बड़ी भूल है.

क्योंकि अधिकतर अवॉर्ड्स में अक्सर दो अच्छे दावेदारों के बीच समझौता कर लिया जाता है, इसलिए बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड 'उरी' और 'गली बॉय' के लिए जोया अख्तर को मिल सकता है.

बेस्ट फिल्म क्रिटिक्स कैटेगरी में, अनुभव सिन्हा की 'आर्टिकल 15' और अभिषेक चौबे की 'सोन चिड़िया' के जीतने के अच्छे चांस हैं.

0

बेस्ट एक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस

बेस्ट एक्टर अवॉर्ड कैटेगरी में कई अच्छे नॉमिनेशन्स हैं, जिनमें 'बाला' के लिए आयुष्मान खुराना, 'सुपर 30' के लिए ऋतिक रोशन, 'कबीर सिंह' के लिए शाहिद कपूर, 'गली बॉय' के लिए रणवीर सिंह और 'उरी' के लिए विकी कौशल का नाम शामिल हैं.

 ‘गली बॉय’ से लेकर ‘वॉर’, ‘कबीर सिंह’ और ‘बाला’ को कई नॉमिनेशन्स मिले हैं

भले ही 'कबीर सिंह' में शाहिद की परफॉरमेंस शानदार रही हो, लेकिन फिल्म को लेकर हुए विवाद के कारण इसे काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी, और ये बात शाहिद के खिलाफ जा सकती है. 'गली बॉय' के लिए रणवीर इसे जीतने के लिए टॉप च्वाइस बने हुए हैं. लेकिन अगर वो आयुष्मान (बाला के लिए) के साथ इसे शेयर करते हैं तो हमें हैरानी नहीं होगा.

बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स कैटेगरी में ‘आर्टिकल 15’ के लिए, आयुष्मान जीत सकते हैं.

'गली बॉय' में अपनी परफॉर्मेंस के लिए आलिया भट्ट बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए फेवरेट च्वाइस हैं. वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स अवॉर्ड के लिए भूमि पेडनेकर ('सांड की आंख' और 'सोनचिड़िया') और तापसी पन्नू ('सांड की आंख') के बीच कांटे की टक्कर है. हो सकता है कि 'सांड की आंख' में 60 साल की महिलाओं का रोल निभाने के लिए भूमि और तापसी में टाई हो जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

कबीर सिंह के लिए कामिनी कौशल और बाला के लिए सीमा पाहवा को नॉमिनेशन मिलना सरप्राइजिंग है, क्योंकि दोनों फिल्मों में उनका रोल कुछ ज्यादा दमदार नहीं था. 'बाला' में अच्छी परफॉर्मेंस के बावजूद यामी गौतम को नॉमिनेशन नहीं मिलना अजीब बात है. अगर परफॉर्मेंस पर गौर किया जाए, तो 'द स्काई इज पिंक' के लिए जायरा वसीम और 'गली बॉय' के लिए अम्रुता सुभाष अवॉर्ड के हकदार हैं.

 ‘गली बॉय’ से लेकर ‘वॉर’, ‘कबीर सिंह’ और ‘बाला’ को कई नॉमिनेशन्स मिले हैं

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगरी में 'मर्द को दर्द नहीं होता' के लिए गुलशन देवैया, 'आर्टिकल 15' के लिए मनोज पाहवा, 'सोन चिड़िया' के लिए रणवीर शौरी, 'गली बॉय' के लिए सिद्धांत चतुर्वेदी औप विजय वर्मा नॉमिनेट हुए हैं. उम्मीद है कि सिद्धांत या विजय को ये अवॉर्ड मिल सकता है, या दोनों को ही! मेरी पंसद हालांकि इसके लिए मनोज पाहवा या गुलशन देवैया होंगे, क्योंकि दोनों की ही परफॉर्मेंस पावरफुल थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

म्यूजिक

म्यूजिक के लिहाज से देखें तो 2019 बॉलीवुड के लिए कोई खास साल नहीं रहा है. म्यूजिक कैटेगरी में 'गली बॉय' और 'कबीर सिंह' के ज्यादा जीतने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही फिल्मों की एल्बम को काफी पसंद किया गया था.

 ‘गली बॉय’ से लेकर ‘वॉर’, ‘कबीर सिंह’ और ‘बाला’ को कई नॉमिनेशन्स मिले हैं

बेस्ट म्यूजिक एल्बम का अवॉर्ड 'गली बॉय' के लिए अंकुर तिवारी और जोया अख्तर को मिल सकता है. वहीं, लिरिक्स का अवॉर्ड अपना टाइम आएगा (गली बॉय) के लिए डिवाइन और अंकुर तिवारी, बेखयाली (कबीर सिंह) के लिए इर्शाद कामिल या तुझे कितना चाहने लगे (कबीर सिंह) के लिए मिथुन को मिल सकता है.

बेस्ट सिंगर (फीमेल) का अवॉर्ड 'कलंक' के गाने घर मोरे परदेसिया के लिए श्रेया घोषाल ले जा सकती हैं.

अगर सिद्धांत चतुर्वेदी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिलता है, तो 'मर्द को दर्द नहीं होता' के लिए अभिमन्यु दसानी बेस्ट मेल डेब्यू एक्टर का अवॉर्ड जीत सकते हैं. अगर अभिमन्यु नहीं जीतते हैं, तो ये अवॉर्ड सिद्धांत के नाम है.

 ‘गली बॉय’ से लेकर ‘वॉर’, ‘कबीर सिंह’ और ‘बाला’ को कई नॉमिनेशन्स मिले हैं

वहीं, बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का अवॉर्ड आनन्या पांडे 'स्टूडेंट ऑफ दी ईयप 2' के लिए जीत सकती हैं. इस कैटेगरी में उनके सामने कोई दूसरा दमदार दावेदार नहीं है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×