ADVERTISEMENTREMOVE AD

तापसी की ‘गेम ओवर’ को मिल रही तारीफें, क्रिटिक्स ने बताया- शानदार

कैसी है तापसी पन्नू की थ्रिलर फिल्म ‘गेम ओवर’? देखने से पहले जान लीजिए रिव्यू

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तापसी पन्नू की थ्रिलर फिल्म 'गेम ओवर' रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में तापसी ने ऐसा किरदार निभाया है, जिसे अंधेरे से डर लगता है. एक ट्रैजेडी के कारण वो दुनिया और अपने परिवार से एकदम कट गई है और घर में अपनी केयरटेकर के साथ रहती है. उसे वीडियो गेम खेलना काफी पसंद है. चीजें तब खराब हो जाती हैं जब वो एक सीरियल किलर का टारगेट बन जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस सस्पेंस फिल्म के ट्रेलर को खूब तारीफ मिली थी, अब देखना होगा कि फिल्म को लेकर ऑडियंस का रिएक्शन कैसा होगा.

वैसे फिल्म के क्रिटिक रिव्यू सामने आ गए हैं, जहां इसकी खूब वाहवाही हो रही है.

द टाइम्स ऑफ इंडिया ने फिल्म को 5 में से 4 स्टार दिए हैं. रिव्यू में फिल्म के बारे में लिखा है, 'जिंदगी के खेल में एक निक्टोफोबिक (अंधेरे से डरने वाली) महिला को अपने अंदर के शैतान से लड़ना होगा.'

फिल्म में तापसी की एक्टिंग काफी अच्छी है. वहीं उनकी केयरटेकर का रोल निभाने वाली विनोधिनी भले कुछ सीन में हैं, लेकिन उन्होंने अपनी छाप छोड़ी है. फिल्म के डायरेक्टर अश्विन सर्वणन ने इस फिल्म को क्रिस्प रखा है.

फर्स्टपोस्ट ने फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार दिए हैं.

‘गेम ओवर एक क्रिस्प और टू द प्वाइंट थ्रिलर है. ये गाने और डांस या फ्लैशबैक में समय बर्बाद नहीं करती. तापसी पन्नू और विद्यनाथन फिल्म में शानदार हैं. फिल्म की सबसे बड़ी खूबसूरती यही है कि खत्म होने के बाद भी दिमाग में चलता रहता है कि फिल्म में क्या हो रहा था.’

हालांकि इंडियन एक्सप्रेस ने फिल्म को 5 में से 1.5 स्टार दिए हैं. 'राइटिंग रिपीट की हुई लगती है. हमें कई सवालों के बीच छोड़ दिया जाता है. इसमें कंफ्यूजन है. हिंदी डबिंग के साथ भी दिक्कत है. कई बार ऐसा लगता है कि लाइनें सिंक में नहीं हैं. तापसी ने बहुत मेहनत की है, लेकिन ये फिल्म बहुत लंबी लगती है.'

सोशल मीडिया पर भी ‘गेम ओवर’ की खूब तारीफ

फिल्म इंडस्ट्री के लोगों और क्रिटिक्स ने भी फिल्म की खूब तारीफ की है. कई लोगों ने इसे एक मस्ट वॉच फिल्म बताया.

कॉलमनिस्ट श्रीधर पिल्लई ने फिल्म को एक शानदार थ्रिलर बताया. ‘एक ट्रॉमाटाइज्ड वीडियो गेम प्रोग्रैमर के रोल में तापसी शानदार हैं. उनके कैरेक्टर में कई लेयर्स हैं.’

‘गेम ओवर’ से तापसी पन्नू तमिल फिल्मों में वापसी कर रही हैं. फिल्म हिंदी और तेलुगू में भी रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×