ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gangubai Kathiawadi बनी नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म

Alia Bhatt की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज के कई महीने बाद भी लोगों का दिल जीत रही है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) रिलीज के कई महीने बाद भी लोगों का दिल जीत रही है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को प्लेटफॉर्म पर अब तक 50.6 मिलियन से ज्यादा घंटे देखा गया है और वहीं, ये फिल्म नेटफ्लिक्स के टॉप 10 में छह हफ्तों से बनी हुई है.

फिल्म पिछले कई समय से दुनियाभर में ट्रेंड कर रही है. पिछले महीने ही 'गंगूबाई काठियावाड़ी' कनाडा, यूके, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, यूएई और पाकिस्तान जैसे देशों में टॉप नॉन-इंग्लिश फिल्म थी.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेटफ्लिक्स पर दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्में में राम चरण और जूनियर एनटीआर की 'RRR' (जिसमें आलिया भट्ट भी हैं), कृति सैनन की 'मिमी' और, अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की 'सूर्यवंशी' भी है.

फिल्म ने दुनियाभर में कमाए 200 करोड़

संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट ने लीड रोल प्ले किया है. वहीं, इस फिल्म में विजय राज, शांतनु महेश्वरी, जिम सार्भ भी अहम रोल में हैं.

फरवरी में रिलीज हुई 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही 10 करोड़ से ऊपर का बिजनेस किया था. वहीं, अब तक ये दुनियाभर में 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है.

'कमाठीपुरा की क्वीन' थी गंगूबाई

'गंगूबाई काठियावाड़ी' मुंबई की गंगूबाई कोठेवाली की कहानी है, जिसका जिक्र मिलता है लेखक और जर्नलिस्ट एस हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' (जो मुंबई माफिया की महिलाओं पर आधारित है) में.

जैदी की किताब के मुताबिक, गंगूबाई हीरोइन बनने मुंबई आई थी, लेकिन उन्हें एक कोठे पर बेच दिया गया. इसके बाद गंगूबाई वहां की हजारों लड़कियों के हक के लिए खड़ी हुई और उनके लिए लड़ाई लड़ी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×