इंडियन सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस मधुबाला आज भी लोगों के दिलों पर राज करती हैं. जिस दिन पूरी दुनिया प्यार का त्योहार वेलेंटाइन डे मनाती है उसी दिन मधुबाला का जन्म हुआ था. इसी मौके पर गूगल ने भी उन्हें याद किया है. गूगल ने मधुबाला के सम्मान में एक खूबसूरत डूडल तैयार किया है.
दिल्ली में जन्मी थी मधुबाला
मधुबाला का जन्म 14 फरवरी 1933 को दिल्ली में हुआ था. मधुबाला की आज 86वीं जयंती है. खूबसूरत दिखने वाली मधुबाला के बचपन का नाम मुमताज जहां देहलवी था, लेकिन बाद में उन्हें मधुबाला के नाम से जाना जाता रहा और इसी नाम से फिल्मी दुनिया में उन्होंने अपनी एक अलग इमेज तैयार कर ली.
बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेस आज भी मधुबाला को अपना रोल मॉडल मानती हैं. उनकी एक्टिंग और उनकी डांसिंग को फॉलो करती हैं. उनकी खूबसूरती की तारीफ आज के दौर में भी होती है. ज्यादातर युवाओं में भी मधुबाला का काफी क्रेज है. फिल्म ‘मुगले आजम’ उनकी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है
इंडियन सिनेमा में छोड़ी छाप
मधुबाला ने काफी कम समय में ही भारतीय सिनेमा में अपनी एक अलग छाप छोड़ दी. यही वजह है कि उस दौर में मधुबाला सबसे बड़ी एक्ट्रेसेस में शामिल थीं. मधुबाला की एक्टिंग और उनके डांस के सभी कायल थे. आज भी इंडियन सिनेमा में उनका नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है. लगभग हर अवॉर्ड फंक्शन या फिर इवेंट में मधुबाला के गानों पर डांस भी होता है.
'नील कमल' से हुई थी शुरुआत
साल 1947 में आई फिल्म 'नील कमल' से मधुबाला ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने भारतीय सिनेमा को कई हिट फिल्में दी थीं. मधुबाला ने अपनी पहली फिल्म में महज 14 साल की उम्र में राजकपूर के साथ काम किया. मधुबाला की कई फिल्में फ्लॉप भी रहीं, लेकिन उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)