ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्कर के लिए भारत की ओर से जाएगी रणवीर-आलिया की ‘गली बॉय’

जोया अख्तर और रीमा काटगी ने लिखी है फिल्म की कहानी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' को 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए भेजा जाएगा. 'गली बॉय' को ऑस्कर्स 2020 में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए सेलेक्ट किया गया है.

'गली बॉय' में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, कल्कि केकलां, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय राज लीड रोल में थे. फिल्म का डायरेक्शन जोया अख्तर ने किया था. जोया ने रीमा काटगी के साथ मिलकर फिल्म की स्टोरी भी लिखी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फिल्म की कहानी मुराद नाम के एक कॉलेज स्टूडेंट के बारे में है, जो मुंबई के धारावी स्लम में रहता है और रैपर बनने के ‘बड़े सपने’ देखता है. उसकी जिंदगी में प्यार और सपने को लेकर आए उतार-चढ़ाव को इस फिल्म में दिखाया गया है.

आपसी सहमति से चुनी गई ‘गली बॉय’

जानी मानी एक्टर और फिल्मकार अपर्णा सेन इस साल की सलेक्शन कमेटी की अध्यक्ष थीं. कमेटी के अंतिम रूप से ‘गली बॉय’ के चुने जाने पर अपर्णा ने कहा, ‘फिल्म की ऊर्जा लाजवाब है. ये ऑडियंस से कम्युनिकेट करेगी.’

‘फिल्म ‘गली बॉय’ इस साल भारत की ऑफिशियल एंट्री होगी. इस साल करीब 27 फिल्में दौड़ में थीं, लेकिन सर्वसम्मति से ‘गली बॉय’ को चुना गया.’
सुपर्ण सेन, महासचिव, फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया

एफएफआई के अध्यक्ष फिरदौसुल हसन ने बताया कि ऑस्कर चयन के लिए स्क्रीनिंग की प्रक्रिया 16 सितंबर को शुरू हुई थी और ये 21 सितंबर को खत्म हुई.

स्टारकास्ट-फिल्ममेकर्स ने जाहिर की खुशी

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह ने फिल्म के सलेक्शन पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा, ‘92वें ऑस्कर में बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भारत की तरफ से ‘गली बॉय’ के सलेक्शन से हम काफी खुश हैं. फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया, अपर्णा सेन, सुपर्ण सेन, अनिंद्य दासगुप्ता और ज्यूरी के बाकी मेंबर्स को शुक्रिया.’

फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने ये खुशी फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा, ‘गली बॉय भारत की तरफ से 92वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए सलेक्ट हुई है. शुक्रिया फिल्म फेडरेशन और बधाई हो जोया, रीमा काटगी, रितेश सिधवानी, आलिया भट्ट, सिद्धांत चतुर्वेदी, कल्कि केकलां और सभी हिप हॉप क्रू.’

फिल्म में मुराद (रणवीर सिंह के किरदार) की मां रजिया अहमद की भूमिका निभाने वाली अमृता सुभाष ने कहा कि इस खबर से वह बहुत खुश हैं.

मेरी पहली फिल्म ‘श्वास’ भी भारत की ओर से ऑस्कर में भेजी गई थी और अब ‘गली बॉय’ भेजी गई है. मैं बेहद खुश हूं. ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है. मैं बहुत रोमांच, खुशी और उत्साह महसूस कर रही हूं. फिल्म का विषय और जिस तरह से इसे बनाया गया, वह सार्वभौम है. मुझे यकीन है कि इससे हर कोई जुड़ पाएगा और ये हर किसी के दिल को छुएगा. ये अच्छी बात है कि ये फिल्म हमलोगों का प्रतिनिधित्व करेगी.
अमृता सुभाष, एक्टर

फिल्म में मोइन का किरदार निभाकर तारीफ बटोर चुके विजय वर्मा ने कहा कि अकैडमी अवॉर्ड्स के लिए सलेक्ट होना बहुत बड़ी बात है. एक्टर ने कहा, ‘हमलोग ऑस्कर में जाने वाले हैं... ये बहुत बड़ी बात है. यह बहुत खास है. इसकी उम्मीद नहीं थी. मैं खुशी से उछल रहा हूं. हम खुश हैं कि पूरे देश ने हमारी फिल्म को चुना है और ये बहुत उत्साहित करने वाली बात है.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिटिक्स और ऑड़ियंस, दोनों को पसंद आई थी फिल्म

'गली बॉय' 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और अपने पहले ही दिन फिल्म ने बंपर 19.4 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने दो हफ्तों के अंदर ही 200 करोड़ कमा लिए थे. क्रिटिक्स और ऑडियंस, दोनों से ही फिल्म को खूब तारीफ मिली थी.

ऑस्कर में भेजे जाने के लिए कुल 28 फिल्मों के बीच कॉम्पटिशन था. इसमें 'अंधाधुन', 'बधाई हो', 'डियर कॉमरेड', 'सुपर डीलक्स' और 'आर्टिकल 15' जैसी फिल्में थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केवल 3 भारतीय फिल्में आखिरी राउंड तक

पिछले साल 'विलेज रॉकस्टार्स' को ऑस्कर के लिए भेजा गया था. अभी तक केवल तीन ही भारतीय फिल्में आखिरी राउंड तक टिक पाई हैं, जो हैं मदर इंडिया (1957), सलाम बॉम्बे! (1998) और लगान (2001).

ऑस्कर्स अवॉर्ड्स 9 फरवरी, 2020 को अमेरिका के लॉस एंजिलिस में डॉल्बी थियेटर में आयोजित किया जाएगा.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×