ADVERTISEMENTREMOVE AD

रणवीर- आलिया की ‘गली बॉय’ ऑस्कर की टॉप 10 लिस्ट से हुई बाहर

जोया अख्तर की ये फिल्म 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स में 2020 की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए सेलेक्ट की गई थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय ऑस्कर की लिस्ट से बाहर हो गई है. सोमवार शाम को 10 बेस्‍ट इंटरनेशनल फीचर फिल्‍म की शॉर्टलिस्‍ट की गई फिल्‍मों की घोषणा की गई, जिसमें गली बॉय इस लिस्ट से बाहर हो गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जोया अख्तर की ये फिल्म 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स में 2020 की बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी के लिए सेलेक्ट की गई थी.

चुनी गई 10 फिल्‍मों में साउथ कोरिया, स्‍पेन और सेनेगल की फिल्‍में शामिल हैं. इन फिल्‍मों में ‘पैरासाइट’, ‘पेन ऐंड ग्‍लोरी’ और निर्देशक माटी डियोप की फिल्‍म ‘अटलांटिक्‍स’ शामिल है.

'गली बॉय' में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, कल्कि केकलां, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय राज लीड रोल में थे. फिल्म का डायरेक्शन जोया अख्तर ने किया था. जोया ने रीमा काटगी के साथ मिलकर फिल्म की स्टोरी भी लिखी थी.

0
फिल्म की कहानी मुराद नाम के एक कॉलेज स्टूडेंट के बारे में है, जो मुंबई के धारावी स्लम में रहता है और रैपर बनने के ‘बड़े सपने’ देखता है. उसकी जिंदगी में प्यार और सपने को लेकर आए उतार-चढ़ाव को इस फिल्म में दिखाया गया है.

‘फिल्म ‘गली बॉय’ने इस साल ऑस्कर में भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री. इस साल करीब 27 फिल्में दौड़ में थीं, लेकिन सर्वसम्मति से ‘गली बॉय’ को चुना गया था.’ 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक', 'केसरी', 'बधाई हो', 'आर्टिकल 15' और 'अंधाधुन' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए गली बॉय ने ऑस्कर में जगह बनाई थी.

'गली बॉय' 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और अपने पहले ही दिन फिल्म ने बंपर 19.4 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने दो हफ्तों के अंदर ही 200 करोड़ कमा लिए थे. क्रिटिक्स और ऑडियंस, दोनों से ही फिल्म को खूब तारीफ मिली थी.

यह भी पढ़ें: Gully Boy Review: रणवीर और आलिया की झक्कास मूवी है भाई लोग!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×