ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘गली बॉय’ के सीक्वल की तैयारी, जोया अख्तर ने किया खुलासा

गली बॉय के सीक्वल पर प्लान की जा रही है फिल्म

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हिप-हॉप पर आई जोया अख्तर की फिल्म 'गली बॉय' बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई. वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस, दोनों ने काफी पसंद किया. इस फिल्म के फैंस के लिए खुशखबरी है. जोया अख्तर फिल्म का सीक्वल बनाने जा रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेक्कन क्रॉनिकल की खबर के मुताबिक, जोया अख्तर एक और हिप हॉप फिल्म पर काम कर रही हैं. खबर के मुताबिक जोया ने कहा, '‘मैं और मेरी को-राइटर रीमा कागती सोचते हैं कि हमारे देश के हिप-हॉप कल्चर पर करने पर अभी काफी कुछ है. इस थीम पर एक और फिल्म को प्लान किया जा रहा है.’'

‘गली बॉय’ मुंबई के एक साधारण लड़के की कहानी है, जो बड़ा रैपर बनना चाहता है. उसकी जिंदगी में प्यार और सपने को लेकर आए उतार-चढ़ाव को इस फिल्म में दिखाया गया है.

'गली बॉय' के सीक्वल में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी दिखाई देगी या नहीं, इस पर जोया ने कोई खुलासा नहीं किया है.

'गली बॉय' की बात करें, तो इस फिल्म में रणवीर ने रैपर के किरदार को निभाने के लिए बहुत मेहनत की थी. कैरेक्टर में ढलने के लिए उन्होंने देसी रैपर्स से रैप सीखा और रैप की बारीकियों को सीखकर घंटों उसकी प्रैक्टिस की.

बॉक्स ऑफिस पर हिट 'गली बॉय'

वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई ‘गली बॉय’ बॉक्स ऑफिस पर हिट करार दी जा चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने 20 दिनों में करीब 130 करोड़ की कमाई की.

‘गली बॉय’ रणवीर की दूसरी बड़ी ओपनर

'गली बॉय' रणवीर सिंह के करियर की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. पहले दिन 'सिंबा' ने सबसे ज्यादा कमाई की थी. रणवीर की टॉप 5 ओपनर फिल्म में- सिंबा (20.72 करोड़), गली बॉय (19.40 करोड़), पद्मावत (19 करोड़), गुंडे (16.12 करोड़) और गोलियों की रासलीला राम लीला (16 करोड़) शामिल हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×