ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाटला हाउस फिल्म के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से हाई कोर्ट का इनकार

कोर्ट ने कहा- फिल्म देखे बिना कैसे पता चलेगा कि क्या आपत्तिजनक है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म ‘बाटला हाउस’ की रिलीज पर रोक लगाने के लिये दायर याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया है. हाई कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता ने फिल्म नहीं देखी है, ऐसे में वह किस आधार पर रोक लगाने की मांग कर सकता है.

मुख्य न्यायधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति सी हरि शंकर की पीठ ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा,‘‘ फिल्म के बारे में आपत्तिजनक क्या है? आपने (याचिकाकर्ता और उनके वकीलों ने) तो फिल्म ही नहीं देखी है. केवल ट्रेलर से कुछ नहीं किया जा सकता. ऐसी स्थिति में हमें आपको क्यों सुनना चाहिए ?’’

पीठ का रुख देख उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ निवासी याचिकाकर्ता की याचिका वापस ले ली गयी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले भी दायर हो चुकी है याचिका

बाटला हाउस मुठभेड़ मामले में मुकदमे का सामना कर रहे अरिज खान और इसी मामले में उम्रकैद की सजा के खिलाफ याचिका दायर करने वाले शहजाद अहमद पहले ही इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने का अनुरोध करत हुये याचिका दायर कर चुके है. इनका कहना है कि फिल्म का प्रदर्शन होने से उनके मामले की सुनवाई प्रभावित होगी.

खान और अहमद 2008 में दिल्ली में हुए सिलसिलेवार धमाकों के मामले में भी मुकदमे का सामना कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया है कि फिल्म से मामले की सुनवाई पर असर होगा.

उनकी याचिका पर एकल न्यायाधीश सुनवाई कर रहे हैं जो 13 अगस्त को आगे सुनवाई करेंगे.

क्या था याचिका का आधार?

जब याचिकाकर्ता के वकील आमिर राशदी मदनी ने अपनी अर्जी एकल न्यायाधीश के पास ले जाने की छूट मांगी लेकिन पीठ ने ऐसी राहत देने से इनकार कर दिया. अदालत ने कहा, ‘‘ यदि आप इसे वापस लेना चाहते हैं तो ले सकते हैं. लेकिन हम आपको कोई छूट नहीं देंगे।’’

जनहित याचिका में आरोप लगाया था कि इस फिल्म में आजमगढ़ के खान, और उस इलाके (बाटला हाउस) में रहने वाले अहमद और अन्य पर प्रश्न चिह्न खड़ा किया गया है.

उसमें यह भी दावा किया गया था कि यह फिल्म वास्तविक एवं सही तथ्यों पर आधारित नहीं है , सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए तथ्यों के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ की गयी है. याचिका में यह भी आरोप लगाया गया था कि फिल्म से मुसलमानों की धार्मिक भावना आहत होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है बाटला हाउस एनकाउंटर केस?

बाटला हाउस मुठभेड़ 19 सितंबर 2008 को हुई थी. खबर मिली थी कि 13 सितंबर 2008 को राष्ट्रीय राजधानी में हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों में कथित तौर पर शामिल आतंकवादी दक्षिण दिल्ली के जामियानगर में बाटला हाउस के एक फ्लैट में छिपे थे. इसके बाद 19 सितंबर 2008 को दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा के एक दल ने फ्लैट पर छापेमारी की थी.

इस दौरान हुई मुठभेड़ में एक पुलिस इन्स्पेक्टर एम सी शर्मा मारे गए थे. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर सिनेमाघरों में प्रदर्शित होनी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×