बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रौशन और कंगना से जुड़े एक केस को साइबर सेल ने क्राइम यूनिट को ट्रांसफर कर दिया गया है. बता दें कि ऋतिक की तरफ से आरोप था कि उन्हें 2013-2014 के बीच कई ईमेल मिले थे. जो कंगना की मेल आईडी से भेजे गए थे. ऋतिक ने 2017 में साइबर सेल में एक शिकायत भी दर्ज कराई थी. हालांकि उस वक्त कंगना ने कहा था कि उनकी मेल आईडी हैक करके मेल किया गया था.
इस केस पर कंगना रनौत ने भी ट्विटर पर जवाब दिया है. कंगना ने ट्वीट किया,
उसकी कहानी फिर शुरू हो गई. हमारे ब्रेकअप और उसके तलाक को कितने साल बीच चुके हैं लेकिन वह आगे नहीं बढ़ रहा है. किसी भी महिला को डेट करने से मना करता है. बस जैसे ही मैं अपनी पर्सनल लाइफ में कुछ उम्मीद पाने के लिए साहस जुटाती हूं तो वह फिर से वही नाटक शुरू कर देता है. ऋतिक रोशन कब तक रोएगा एक छोटे से अफेयर के लिए.
बता दें कि कंगना और ऋतिक झगड़ा कुछ सालों पहले सुर्खियों में छाया था, दोनों का केस पुलिस तक पहुंच गया था, कंगना ने खुद मीडिया में आकर कई बार ऋतिक पर संगीन आरोप लगाए थे. अब एक बार फिर इस केस को लेकर कंगना ऋतिक पर हमलावर हैं.
ये भी पढ़ें- पाक अभिनेत्री माहिरा खान कोरोना संक्रमित, बोलीं- जल्द वापसी करूंगी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)