ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘Super 30’ Trailer: ऋतिक की फिल्म साधारण इंसान की असाधारण कहानी

ऋतिक रोशन की मच अवेटेड फिल्म ‘सुपर 30’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऋतिक रोशन की मच अवेटेड फिल्म ‘सुपर 30’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर की शुरुआत होती है एक सवाल से कि देश में पेप्सी, कोका-कोला, यूनिलीवर, वोडाफोन मास्टर कार्ड, गूगल जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां कौन चला रही हैं?

जवाब मिलता है कि इन सबके पीछे एक इंडियन ही है. इसके बाद एंट्री होती है ऋतिक रोशन की, जो फिल्म में आनंद कुमार का किरदार निभा रहे हैं. इस ट्रेलर के जरिए शिक्षा में हो रहे भेद-भाव को खुलकर दिखाया गया है. गरीब, कमजोर तबकों के बच्चों को शिक्षा देने के लिए एक टीचर की कहानी दिखाई गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ट्रेलर के रिलीज से पहले ऋतिक ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था, ‘’क्या बनना चाहते हो? रिक्की या भोलू? ‘सुपर 30’ के विद्यालय में शामिल होने के लिए तैयार हो? मिलते हैं 1 बजे.''

आनंद कुमार पर बनी है फिल्म

‘सुपर 30’ बिहार के चर्चित संस्थान सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है. ये संस्थान आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ्त में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराते हैं. हर साल उनके कोचिंग से कई बच्चे सरकारी संस्थानों के लिए सलेक्ट होते हैं. उनके काम के लिए उन्हें प्रतिष्ठीत रामानुजन अवॉर्ड मिल चुका है.

कंगना की वजह से बदली गई थी रिलीज डेट

‘सुपर 30’ अब 12 जुलाई को रिलीज हो रही है. पहले ये फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होनी थी, लेकिन कंगना रनौत की फिल्म के कारण ऋतिक को ये डेट बदलनी पड़ी.

कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘मेंटल है क्या’ 26 जुलाई को रिलीज कर रही हैं. मीडिया में रिपोर्ट्स थीं कि कंगना ने जानबूझकर ऋतिक से मुकाबले के लिए ऐसा किया. इसके बाद ऋतिक ने बयान जारी कर फिल्म की रिलीज डेट बदलनी की बात कही थी.

इससे पहले भी कंगना की फिल्म ‘मणिकर्णिका’ से ‘सुपर-30 की डेट क्लैश हो रही थी, जिसकी वजह से ऋतिक ने फिल्म की रिलीज डेट बदलने का फैसला किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×