ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म ‘सुपर 30’ का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. ऋतिक ने रविवार को सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है. इस पोस्टर में ऋतिक बारिश में भीगते नजर आ रहे हैं, जबकि पोस्टर के नीचे वाले हिस्से में कुछ बच्चे मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं.
इस पोस्टर के कैप्शन में ऋतिक ने लिखा है, 'हकदार बनो'.
फिल्म के पोस्टर के साथ ऋतिक ने ट्रेलर की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है. लंबे समय से विवादों का सामना कर रही इस फिल्म का ट्रेलर 4 जून को रिलीज होगा. इसी के साथ फिल्म के पोस्टर में बतौर डायरेक्टर विकास बहल का नाम भी जुड़ गया है.
लंबे समय से ये फिल्म विवादों में फंसी हुई थी. ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’ और कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका' एक ही तारीख में रिलीज हो रही थी. ऋतिक ने विवादों से बचने के लिए अपनी फिल्म की तारीख बदलने का फैसला किया. बाद में फिल्म के डायरेक्टर विकास बहल 'मीटू' के विवादों में फंस गए, जिसकी वजह से फिल्म को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा.
हालांकि विकास बहल को इस केस में क्लीट चिट मिलने के बाद अब दोबारा इस फिल्म में बतौर डायरेक्टर उनका नाम जुड़ गया है.
बता दें कि पहले प्रोडक्शन हाउस 'फैंटम' में काम करने वाली एक महिला ने बहल पर सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. उसके बाद बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने भी उनके व्यवहार पर सवाल खड़े किए थे.
इन दोनों के बयानों के बाद अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने विकास के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी. इसके बाद उन्हें क्लिन चिट मिलने तक फिल्म से बाहर रहने के निर्देश दिए गए थे.
क्या है कंगना ऋतिक विवाद
कंगना और ऋतिक का विवाद उस समय 'हॉट टॉपिक' बन गया था, जब एक टीवी चैनल पर दिए इंटरव्यू में कंगना ने ऋतिक पर धोखा देने का इल्जाम लगाया था.
बता दें कि फिल्म 'क्रिष-3' में दोनों साथ नजर आए थे. कुछ लीक हुई तस्वीरों ने इनके रिश्तों में खटास डाल दी थी.
ये फिल्म चर्चित संस्थान 'सुपर 30' के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है. 'सुपर 30’ आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को मुफ्त में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराता है.
विकास बहल के डायरेक्शन में बन रही फिल्म को फैंटम और रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये पहली बार है, जब ऋतिक किसी रीयल लाइफ कैरेक्टर का रोल निभा रहे हैं. ये फिल्म 12 जुलाई को रिलीज होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)