'इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न 2018' का आगाज हो चुका है. हर साल की तरह इस बार भी फिल्म फेस्टिवल इंडियन सिनेमा के लिए बेहद खास रहा है. 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न 2018' में बॉलीवुड के बेस्ट एक्टर से लेकर डायरेक्टर तक, सभी तरह के अवॉर्ड की घोषणा की गई. बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने वाली और लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाली फिल्म ‘संजू’ के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी को बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया और फिल्म ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता.
वहीं बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड की बात करें को रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड दिया गया. यही नहीं रानी को सिनेमा में उत्कृष्टता के लिए 'एक्सीलेंट इन सिनेमा' अवॉर्ड से भी नवाजा गया. बेस्ट एक्टर कैटेगरी में साल 2017 में आई एक्टर मनोज बाजपेयी की फिल्म 'गली गुलियान' (इन द शैड्स) के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया.
मीडिया से बात बात करते हुए हिरानी ने बताया की वो फिल्म ‘संजू’ की सफलता को लेकर बहुत खुश हैं और ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में फिल्म को दिखाए जाने पर काफी एक्साइटेड हैं. विक्की कौशल को ‘संजू’ में कमली के किरदार के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड दिया गया वहीं ऋचा चड्ढा को भी बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए अवॉर्ड दिया गया.
तबरेज नूरानी की फिल्म 'लव सोनिया' भी 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न 2018' में चर्चाओं में रही. उनकी यह फिल्म बाल तस्करी पर आधारित है इस फिल्म को बेस्ट इंडी फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया. साउथ की फिल्म ‘महानती’ को भी अवॉर्ड से नवाजा गया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)