ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिल्पा से परिणीति तक..बॉलीवुड सितारे ऐसे मना रहे हैं योग दिवस

अनुपम खेर ने योगा टीचर तो ट्विंकल खन्ना ने बुक्स के साथ सेलिब्रेट किया इंटरनेशनल योगा डे  

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आज पूरी दुनिया में इंटरनेशनल योगा डे मनाया जा रहा है. आम लोग हो या राजनीतिक हस्तियां और फिल्मी सितारे सभी अपने अंदाज नें योग दिवस बना रहे हैं है. तमाम बॉलीवुड एक्टर्स ने योग करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जूही चावला ने योग करते हुए अपनी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.

हमेशा फिटनेस और योगा के लिए सबसे आगे रहने वाली शिल्पा ने इस बार योग दिवस मुंबई में मनाया, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो भी शेयर की है.

शिल्पा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ' सुबह 7 बजे, गेटवे ऑफ इंडिया. सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और एनसीसी कैडेट्स के साथ इंटरनेशनल योगा डे सेलिब्रेट करने से अच्छा क्या हो सकता है. बारिश के बावजूद भी लोगों ने योग जारी रखा.

अनुपम खेर ने भी ट्विटर पर योगा करते हुए अपनी योगा टीचर के साथ फोटो पोस्ट की है. फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा-

‘आप सभी को इंटरनेशनल योगा डे की शुभकामनांए. मेरी योगा टीचर मंगला दुग्गल जी कहती है ‘अपने पूरे शरीर को सांस लेने दें’.

बिपाशा बसु ने भी योग आसन करते हुए अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उन्होंने लिखा है-

‘हैप्पी इंटरनेशनल योग डे. साधु गुरू की एक बात मुझे बहुत पसंद है,’योग सिर्फ ट्विस्टिंग टर्निंग करना नहीं है...ये तो पूरी सृष्टि के साथ मिलन के बारे में है.’

बिपाशा ने अपने पति करण सिंह ग्रोवर के साथ भी एक फोटो डाली है, जिसमें दोनों योगा पोज देते नजर आ रहे हैं.

जहां सभी सेलेब्रिटीज ने खुद की फोटो पोस्ट की वहीं एक्टर और राइटर ट्विंकल खन्ना ने बुक्स के साथ इंटरनेशनल योगा डे सेलिब्रेट किया. उन्होंने योगा पर अपनी दो फेवरेट बुक्स की फोटो शेयर की.

उन्होंने लिखा, 'मैंने 15 साल पहले योग करना शुरू किया था. लेकिन मुझे 7 साल लगे परफेक्ट योगा पैटर्न सीखने में. अब में हर रोज प्राणायाम और मेडिटेशन करती हूं. योग पर लिखी ये दोनों किताबें अमूल्य हैं.

एक्टर परिणीति चोपड़ा ने भी योग करते हुए अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘फ्लेक्सिबिलिटी, स्ट्रेन्थ और मेंटल पीस के लिए... मुझे योग पसंद है.’

सुशांत सिंह राजपूत ने भी योग करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है.

View this post on Instagram

बाज़ीचा-ए-अत्फ़ाल है दुनिया, मेरे आगे होता है शब-ओ-रोज़ तमाशा, मेरे आगे मत पूछ कि क्या हाल है मेरा तेरे पीछे  तू देख कि क्या रंग है तेरा, मेरे आगे नफ़रत का गुमाँ गुज़रे है, मैं रश्क से गुज़रा  क्योंकर कहूँ, लो नाम न उनका मेरे आगे ईमाँ मुझे रोके है, जो खींचे है मुझे कुफ़्र काबा मेरे पीछे है, कलीसा मेरे आगे आशिक़ हूँ, पे माशूक़-फ़रेबी है मेरा काम  मजनूं को बुरा कहती है लैला, मेरे आगे हमपेशा-ओ-हमशरब-ओ-हमराज़ है मेरा 'ग़ालिब' को बुरा क्यों, कहो अच्छा, मेरे आगे

A post shared by Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) on

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×