ADVERTISEMENTREMOVE AD

इलाज के लिए लंदन जाने से पहले इरफान ने शेयर की अपनी ये तस्वीर

इरफान की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ जल्द रिलीज होने वाली है हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे इरफान खान अपने इलाज ले लिए लंदन रवाना हो चुके हैं.16 मार्च को अपनी बीमारी का खुलासा करते हुए उन्होंने लिखा था कि वो आगे के इलाज के लिए विदेश जाएंगे.

इरफान ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी परछाई दिखाई दे रही है. इरफान ने तस्वीर के साथ रेनर मारिया रिल्के की एक कविता भी शेयर की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस कविता में इरफान ने लिखा है कि भगवान हमारे साथ है और वो चुपचाप हमारे साथ चलते हैं. अपने आपको खोएं नहीं, चाहे मुश्किलें कैसी भी हो बस चलते रहिए.

अपनी बीमारी को लेकर इरफान खान से सोशल मीडिया पर की जानकारी दी थी. इरफान ने लोगों से गुजारिश भी की थी कि अपनी बीमारी को लेकर किसी तरह की अटकले न लगाएं. उन्होंने ये भी कहा था कि अपनी बीमारी से जुड़ी हर खबर वो समय-समय पर अपने फैंस के साथ शेयर करते रहेंगे.

इरफान का ट्वीट:

इरफान की फिल्म ‘ब्लैकमेल’ जल्द रिलीज होने वाली है हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था
इरफान खान का ट्वीट 
फोटो:Twitter
0
जिंदगी में अचानक होने वाली चीजें हमें बढ़ने में मदद करती हैं. बीते कुछ दिन ऐसे ही रहे. मुझे न्यूरो-एंडोक्राइन ट्यूमर है, इस बात को मानना काफी मुश्किल रहा. लेकिन जो प्यार और ताकत मेरे आसपास और खुद मेरे भीतर से महसूस हुई है, उससे एक उम्मीद जगी है. इस सफर में फिलहाल मुझे देश से बाहर जाना है. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि दुआएं करते रहिएगा. वैसे न्यूरो शब्द हमेशा दिमाग से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. आप गूगल करके भी इस बारे में रिसर्च कर सकते हैं ;-). जिन लोगों को मेरे मैसेज का इंतजार था, उन्हें बता दूं कि मैं भी उम्मीद करता हूं कई-कई कहानियों के साथ लौटने की.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इरफान की फिल्म 'ब्लैकमेल' रिलीज के लिए तैयार

आपको बता दें कि इरफान खान की फिल्म 'ब्लैकमेल' जल्द रिलीज होने वाली है हालही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. इस ट्रेलर में इरफान अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ते हैं और उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर देते हैं. दिलचस्प बात यह है कि फिल्म की कहानी एक वास्तविक जोड़े के साथ घटी घटना से प्रेरित है.

ये भी पढ़ें-

इरफान का न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर लाइलाज नहीं है,क्या है ये बीमारी?


[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही ‘गुडबाय’ कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को ‘अर्थ आवर’ पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×