इरफान खान लंबी बीमारी के बाद बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार हैं. इरफान की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. लगभग 3 मिनट के ट्रेलर में इरफान और राधिका के बीच की केमिस्ट्री दिखाई दे रही है. ये पूरी कहानी है इरफान और उनकी बेटी राधिका मदन की जो कि अपनी आगे की पढ़ाई लंदन से करना चाहती हैं. लेकिन इरफान का फाइनेंशियल स्टेटस इस बात की इजाजत नहीं देता. लेकिन इरफान अपनी बेटी को लंदन भेजने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाते ट्रेलर में नजर आ रहे हैं.
ट्रेलर की शुरुआत इरफान खान से होती है जिनकी एक झलक देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अपनी बेटी के स्कूल फंक्शन में इरफान अंग्रेजी में स्पीच देने की केशिश कर रहे हैं, लेकिन जब उनकी अंग्रेजी बोलने की कोशिशे नाकाम होती हैं तो वो कहते हैं ''बस इतनी ही अंग्रेजी आती है हमें''
देखें ट्रेलर:-
इरफान ने ट्रेलर के रिलीज से पहले एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो बता रहे हैं कि बीमारी के कारण बीता कुछ वक्त उनके लिए कितना मुश्किल था, और इसी कारण वो फिल्म का प्रमोशन नहीं कर पाएंगे. लेकिन फैंस उनका इंतजार करें.
बीमारी का पता लगने के बाद इरफान तुरंत लंदन चले गए थे. कई महीनों तक अपना इलाज कराने के बाद वो हाल ही में भारत लौटे हैं. भारत लौटने पर इरफान ने ट्विटर पर फैंस के प्यार और समर्थन का शुक्रिया अदा करते हुए एक इमोशनल मैसेज शेयर किया था.
शायद जीतने की खोज में कहीं न कहीं हम भूल जाते हैं कि प्यार का कितना मतलब होता है. जैसे मैंने अपने जीवन के इन चरणों पर अपने पैरों के निशान छोड़ दिए हैं, मैं थोड़ा रुककर आपके असीम प्यार और समर्थन के लिए आभारी होना चाहता हूं. इसने ठीक होने की प्रोसेस में मेरी काफी मदद की.’
‘अंग्रेजी मीडियम’ का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया है. इस पोस्टर इरफान ब्रिटेन की महारानी के गार्ड की वेषभूषा में दिखाई दे रहे हैं. और उनकी बेटी का रोल कर रहीं राधिका मदान स्कूल स्टूडेंट के लुक में नजर आ रहीं हैं. फिल्म में इरफान और राधिका के अलावा करीना कपूर खान, डिंपल कपाडिया, पंकज त्रिपाठी, दीपक डोबरियाल और रणवीर शौरी भी नजर आएंगे
इरफान की अंग्रेजी मीडियम 2017 में आई ‘हिंदी मीडियम’ का सीक्वल है. इरफान खान ने 2018 में अपनी फिल्म ‘ब्लैकमेल’ के रिलीज से ठीक पहले ये खुलासा किया था कि वो न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर नाम की एक रेयर बीमारी जूझ रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)