ADVERTISEMENTREMOVE AD

इरफान ने बीमारी की वजह से छोड़ दी वेब सीरीज

इरफान खान ‘न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर’ नाम की गंभीर बीमारी का इलाज लंदन में करा रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान इन दिनों लंदन में कैंसर का इलाज करा रहे हैं. इरफान पिछले 2 महीने से लंदन में 'न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर' नाम की गंभीर बीमारी का इलाज करा रहे हैं. इरफान समय-समय पर अपनी बीमारी से जुड़ी अपडेट अपने फैंस को देते रहते हैं. हाल ही में इरफान ने अपने फैंस को एक ऐसी खबर दी है कि जिससे सुनकर फैंस निराश हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल इरफान ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर ये जानकारी दी है कि उन्होंने एआईबी की वेब-सीरीज गोरमिंट छोड़ दी है. इस सीरीज को अमेजॉन प्राइम के बैनर के तले बनाया जा रहा था. इस सीरीज को एआईबी के को-फाउंडर गुरुसिमरन बना रहे हैं. इरफान ने कहा कि उन्हें इस सीरीज में काम करके काफी मजा आया. इरफान ने अपनी खराब सेहत के चलते इस वेब सीरिज को आधे में ही छोड़ने का फैसला लिया है. इस सीरीज के ज्यादातर सीन शूट किए जा चुके हैं. जिसे बीच में छोड़ने का इरफान को बेहद अफसोस है.

आपको बता दें हाल ही में खबर आई थी कि इरफान का छठा और आखिरी कीमो किया गया था. इससे पहले उनके 5 कीमो किए जा चुके हैं. जिस वजह से इरफान इन दिनों बेहद कमजोर हो चुके हैं. वहीं खबर यह भी है की पांचवें कीमो के बाद से इरफान के शरीर में बिल्कुल ताकत नहीं है जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

0

DP में काफी कमजोर दिखे थे इरफान

इरफान खान ‘न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर’ नाम की गंभीर बीमारी का इलाज लंदन में करा रहे हैं
इरफान खान 
फोटो:Twitter 

कुछ दिनों पहले इरफान एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह थोड़े कमजोर, लेकिन जिंदादिल दिख रहे थे. इरफान की नई डीपी (Display Picture) में 51 साल के इरफान खुश नजर आ रहे हैं. फोटो देखकर साफ नजर आ रहा था कि उनके शरीर का वजन भी काफी कम हो गया है.

आपको बता दें कि इरफान को इसी साल मार्च में पता चला था कि उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर है. ये कैंसर का एक दुर्लभ प्रकार है, जिसमें बीमारी शरीर के कई अंगों पर असर डालती है.

यह भी पढ़ें: इरफान खान ने बदली DP, कमजोर दिख रहे, लेकिन खुशमिजाजी पहले जैसी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×