ADVERTISEMENTREMOVE AD

इरफान की सेहत में सुधार, जल्द करेंगे फिल्मों में वापसी  

फिल्म ‘उधम सिंह’ सिंह के लिए शूजित सरकार ने इरफान खान का नाम किया फाइनल 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लंबे समय से बॉलीवुड एक्टर इरफान खान अपनी बीमारी की वजह से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन इरफान के फैंस के लिए खुशखबरी है, इरफान जल्द ही पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्ममेकर और इरफान खान के करीबी दोस्त शूजित सरकार ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए कहा है कि वो जल्द ही इरफान के साथ अपनी अगली फिल्म 'उधम सिंह' शुरू करेंगे, जिसमें इरफान लीड रोल में नजर आएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फिल्म ‘उधम सिंह’ सिंह के लिए शूजित सरकार ने  इरफान खान का नाम किया फाइनल 
इरफान खान
(फोटो: फेसबुक)

आपको बता दें कि शूजित और इरफान की जोड़ी इससे पहले फिल्म 'पीकू' में काम कर चुके हैं. अब एक बार फिर फिल्म 'उधम सिंह' के लिए ये दोनों साथ आने वाले हैं और शूजित इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू कर सकते हैं. अब जाहिर सी बात है कि अगर फिल्म की शूटिंग शुरू की जा रही है, तो इरफान के दीदार भी जल्द होंगे. वहीं जब शूजित से इरफान खान की तबियत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अब पहले से ठीक हैं.

लंदन में चल रहा है इलाज

इरफान की बीमारी की खबर 2 महीने पहले आई थी जब उन्होंने ट्वीट करके अपनी गंभीर बीमारी की खबर दी थी. उन्होंने बताया था कि वो एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं.

हाल ही में इरफान ने अपनी अपकमिंग फिल्म कांरवा’ का पोस्टर ट्वीट किया था. इरफान की ‘कारवां’ एक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म का डायरेक्शन आकर्ष खुराना ने किया है. ये फिल्म इस साल 10 अगस्त को रिलीज होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: इरफान खान की 'कारवां' 10 अगस्त को रिलीज होगी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×