रिया चक्रवर्ती के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे वरुण मित्रा और टीवी एक्ट्रेस दिगंगना सूर्यवंशी की आने वाली फिल्म 'जलेबी: द एवरलास्टिंग टेस्ट ऑफ लव' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. पुष्पदीप भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस लव स्टोरी में कई तरह के इमोशंस से भरे रंग देखने को मिलेंगे. लेकिन कई वजहों से ट्रेलर असरदार साबित होने में नाकाम नजर आती है. ट्रेलर पर डालिए एक नजर.
फिल्म के टाइटल की तरह ही इसका ट्रेलर जरूरत से ज्यादा लंबा, बोझिल सा और कुछ ज्यादा ही मेलोड्रामैटिक लगता है. ट्रेलर से पता चलता है कि फिल्म की कहानी पुराने ढर्रे के प्लॉट यानी रिलेशनशिप बनाम करियर की कशमकश पर आधारित है. हालांकि, निर्माता महेश भट्ट फिल्म को इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं.
“इस लगातार बदलती दुनिया में जहां पुरानी प्रेम कहानियों में गिरावट आ गई है, और उन्हें बदलने के लिए अभी तक कोई नई कहानी उभर कर सामने नहीं आई है, ऐसे में ये एक ‘एवरलास्टिंग लव’ की कहानी है.”-महेश भट्ट, प्रोड्यूसर
पिछले हफ्ते 'जेलबी' का पोस्टर रिलीज हुआ था, जिसने सोशल मीडिया में खूब हलचल मचाई. हालांकि ये पोस्टर विवादों में भी आया, जब ये बात सामने आई कि ये पोस्टर 'कोरियन वॉर गुडबाय किस' नाम के मशहूर और ऐतिहासिक तस्वीर की हूबहू नकल है. इस तस्वीर को 1950 में लॉस एंजिल्स टाइम्स के फोटोग्राफर फ्रैंक ब्राउन ने खींचा था.
‘जलेबी’ 12 अक्टूबर को देश भर में बड़े परदे पर रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें - ‘पेंटिंग टीचर’ बने सलमान खान, भांजे आहिल के साथ की खूब मस्ती
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)