ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jawan: शाहरुख खान की फिल्म का प्रिव्यू रिलीज हुआ, किंग खान का मल्टीपल रोल दिखा

Jawan शाहरुख खान मेट्रो में डांस करते नजर आए शाहरुख बाल्ड लुक के अलावा पट्टियों में और आर्मी यूनिफॉर्म में दिखे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की अपकमिंग फिल्म जवान (Jawan) का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. फिल्म जवान का प्रिव्यू रिलीज हो चुका है जिसमें शाहरुख खान समेत अन्य को-स्टार्स का भी लुक सामने आ चुका है. फिल्म में किंग खान अल्ग-अल्ग लुक्स में नजर आए जिससे उनके फैंस हैरान हो गए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म शाहरुख खान की बाकी फिल्मों से कुछ हट कर होने वाली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस फिल्म का निर्देशन साउथ डायरेक्टर एटली ने किया है जो कि तामिल फिल्मों में अपने काम के लिए काफी जाने जाते हैं. प्रिव्यू के शुरुआत में मची भगदड़ दिखाई जाती है जिसके साथ ही शाहरुख खान का डायलॉग शुरु हो जाता है.

"मैं कौन हूं, कौन नहीं, पता नहीं .... मां को किया वादा हूं या अधूरा एक इरादा हूं .... मैं अच्छा हूं, बुरा हूं, पुण्य हूं या पाप हूं ... ये खुद से पूछना क्योंकि मैं भी आप हूं"

इस डायलॉग के बाद नयनतारा, विजय सेतुपति, दीपिका पादुकोण और सान्या मल्होत्रा का लुक भी रिवील किया गया. प्रिव्यू के दौरान किंग खान ने कहा 'ये तो शुरुआत है.' शाहरुख खान प्रिव्यू के मुताबिक फिल्म में मल्टीपल रोल में दिखाई देने वाले हैं.

Jawan शाहरुख खान मेट्रो में डांस करते नजर आए शाहरुख बाल्ड लुक के अलावा पट्टियों में और आर्मी यूनिफॉर्म  में दिखे

शाहरुख खान का फिल्म जवान में बाल्ड लुक

फोटो- ट्विटर 

प्रिव्यू के आखिर में शाहरुख खान ने अपने डायलॉग से धमाकेदार एंडिंग की. उन्होनें कहा

"जब मैं विलेन बनता हूं ना ... तो मेरे सामने कोई भी हीरो टिक नहीं सकता"

इसके बाद शाहरुख खान मेट्रो में डांस करते नजर आए. शाहरुख खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर हिंदी प्रिव्यू अपलोड करने के साथ साथ तामिल और तेलुगु में भी प्रिव्यू अपलोड किया है. फिल्म में कहीं शाहरुख हीरो तो कहीं विलेन के रुप में नजर आए. फिल्म के प्रिव्यू में शाहरुख बाल्ड लुक के अलावा पट्टियों में और आर्मी यूनिफॉर्म  में दिखे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एटली ने फिल्म को बिल्कुल साउथ की एक्शन फिल्मों की तरह बनाया है जिसमें दर्शकों को भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म के प्रिव्यू को देखने के बाद फैंस में फिल्म के लिए उत्साह बढ़ गया है. जवान दुनिया भर में 7 सितंबर 2023 को हिंदी, तामिल और तेलुगु में रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×