ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU हिंसा पर बोलीं आलिया भट्ट -अब ये कहना बंद कीजिए कि सब ठीक है

जेएनयू में छात्रों के साथ मारपीट और हिंसा की फिल्म एक्टर्स ने की निंदा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्रों के साथ मारपीट और हिंसा की निंदा की है. आलिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि ऐसा दिखाना बंद कर दें कि सब ठीक है. आलिया ने लिखा कि ऐसी कोई भी विचारधारा, जो लोगों को बांटती है, उत्पीड़न और हिंसा को बढ़ावा देती है, उसका हमें विरोध करना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘जब छात्रों, शिक्षकों और नागरिकों पर रोजाना हमला होने लगे, तो वक्त आ गया है कि ये दिखाना बंद कर दिया जाए कि सबकुछ सही है. हम, इस देश के लोग, हमारी विचारधाराओं से कितने भी अलग क्यों न हों, हमारी इन परेशानियों का मानवीय हल खोजना चाहिए, और उन शांतिपूर्ण आदर्शों को सपोर्ट करना चाहिए, जिन पर यह देश बना था.’
आलिया भट्ट, एक्टर

कृति सेनन ने भी जेएनयू में छात्रों के साथ हुई हिंसा पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि देश में जो भी हो रहा है, वो भयानक है. कृति ने लिखा, 'जेएनयू में जो हुआ उसे देखकर मेरा दिल टूट जाता है! भारत में जो हो रहा है, वो भयानक है. नकाबपोश कायर लोग छात्रों और शिक्षकों को पीट रहे हैं, उन्हें धमका रहे हैं. राजनैतिक एजेंडे के लिए इतना नीचे गिर जाना. हिंसा कभी समाधान नहीं है. हम इतने अमानवीय कैसे हो गए हैं?'

तापसी, आयुष्मान, राजकुमार को भी आया गुस्सा

तापसी पन्नू ने लिखा, ‘जो इसपर पहचानने से इनकार कर रहे हैं, इंतजार कीजिए जब तक आपका घर नहीं जलता.’

राजकुमार राव ने भी हमले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने लिखा, ‘जेएनयू में जो हुआ वो शर्मनाक, भयावह और दिल दहला देने वाला है. जो लोग इन हमलों के पीछे जिम्मेदार हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए.’

अब तक चुप रहीं सोनम कपूर ने छात्रों के साथ हुई हिंसा को कायरना हरकत बताया है. ‘जब मासूमों पर हमला करते हो तो कम से कम अपना चेहरा दिखाने की हिम्मत रखो.’

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छात्रों के साथ लगातार खड़ीं स्वरा भास्कर ने कहा कि ये एक पहले से प्लान किया हुआ एकतरफा हमला था, जिसमें कथित एबीवीपी के नकाब पहने हुए गुंडे थे.

टीवी एक्टर कृतिका कामरा ने लिखा, ‘अर्बन नक्सल, टुकड़े-टुकड़े गैंग, एंटी-नेशनल, मुगलों की औलाद, देश के गद्दारों को गोली मारों सालों को... आपने इससे पहले ये नारे कहां सुने हैं?
जेएनयू के अंदर और बाहर ये ‘बदमाश’ कौन हैं, ये पता लगाना कोई रॉकेट साइंस नहीं है. अब बहाने बनाना बंद करो.’

ट्विंकल खन्ना ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘भारत, जहां गायों को छात्रों से ज्यादा सुरक्षा मिली है. ये वो देश है, जिसने डर में जीने से इनकार कर दिया है. आप हिंसा करके लोगों को दबा नहीं सकते.’

जेएनयू में हमला, आरोप-प्रत्यारोप शुरू

दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में 5 जनवरी की शाम भारी हिंसा और तोड़फोड़ हुई है. पुलिस इसे दो ग्रुप्स के बीच झड़प का नतीजा बता रही है. वहीं, जेएनयू छात्र संघ ने छात्रों और प्रोफेसरों पर हमले के पीछे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का हाथ होने का आरोप लगाया है. उधर, एबीवीपी लेफ्ट विंग एक्टिविस्ट्स पर जेएनयू में हिंसा के आरोप लगा रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×