जॉन अब्राहम की थ्रिलर फिल्म 'बाटला हाउस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर की शुरुआत ही एनकाउंटर से होती है, जहां जॉन, रवि किशन और कई अन्य पुलिस अफसर गोलियां बरसाते दिखते हैं.
ट्रेलर में आगे जॉन अब्राहम की कहानी दिखाई गई है जो इस एनकाउंटर के बाद सच को सामने लाना चाहता है. ट्रेलर में दिखाई देता है कि कैसे एनकाउंटर को पब्लिक और मीडिया ने झूठा बताया, और पुलिस महकमे में भी एनकाउंटर को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.
इन अनगिनत सवालों के बीच जॉन अब्राहम कैसे सच को सामने लेकर आएंगे, ये देखने लायक होगा.
फिल्म की कहानी भले नई है, लेकिन जॉन इस तरह का किरदार इससे पहले भी निभा चुके हैं. इसलिए कहानी में थ्रिल तो दिखता है, लेकिन जॉन एक्सप्रेशन और लुक के मामले में कुछ नहीं दिखा पाते.
जॉन इससे पहले ‘मद्रास कैफे’, ‘रॉ’, ‘परमाणु’ और ‘सत्यमेव जयते’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिसमें किसी में वो सरकारी अफसर थे तो किसी में जासूस.
ट्रेलर को रिलीज करते समय जॉन अब्राहम ने लिखा, ‘क्या देश पक्षपात कर रहा था या फिर ये वाकई एक फेक एनकाउंटर था? इन सवालों का जवाब अब मिल गया है.’
कई अवॉर्ड पा चुके संजीव कुमार यादव देश के विवादित पुलिस अफसर की लिस्ट में भी शामिल हैं. दिल्ली के जामिया नगर में 19 सितंबर, 2008 को इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी के खिलाफ हुए एनकाउंटर पर आधारित इस फिल्म को निखिल आडवाणी डायरेक्ट कर रहे हैं.
इससे पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था. टीजर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है, और उसके बाद सिर्फ गोलियां चलने की आवाज आती है. टीजर में जॉन अब्राहम पूछते हैं- ‘उस दिन क्या हुआ बाटला हाउस में? क्या उस दिन हम गलत थे? क्या मैं गलत था?’’
15 अगस्त को कई फिल्मों में टक्कर
'बाटला हाउस' 15 अगस्त को रिलीज होगी. इसी दिन अक्षय कुमार- की 'मिशन मंगल' और प्रभास की मच अवेटेड फिल्म 'साहो' भी रिलीज होगी. यही नहीं नेटफ्लिक्स की पॉपुलर वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स का सीजन 2 भी इसी दिन रिलीज किया जाएगा.
इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और रवि किशन लीड रोल में नजर आएंगे. जॉन और निखिल फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं. वहीं नेटफ्लिक्स इंडिया की हिट वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ का दूसरा सीजन भी 15 अगस्त को रिलीज हो रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)