अगले महीने जॉन अब्राहम की 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' रिलीज होगी. लेकिन इससे पहले ये फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाई जाएगी. फिल्म की कहानी 1988 में भारतीय सेना द्वारा पोखरण परमाणु परीक्षण किए जाने पर आधारित है. इसे अभिषेक शर्मा ने डायरेक्ट किया है.
जॉन ने इस फिल्म प्रोजेक्ट पर काफी रिसर्च की थी, जिसके बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग होगी. फिल्म प्रोजेक्ट के एक करीबी सूत्र ने बताया कि फिल्म अभी को दिखाने का प्लान अभी थोड़ा डगमगा रहा है, लेकिन प्लानिंग पूरी है.
सूत्र ने बताया, ''फिल्म राजनीति से संबंधित है, इसलिए जॉन और फिल्म की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा 'परमाणु' को प्रधानमंत्री को दिखाने के लिए काफी उत्साहित हैं.''
इस प्रोजेक्ट के बारे में सुनकर बीजेपी में सबसे मुखर रहने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अपनी राय रखी और कहा,
एक ऐसी फिल्म जो भारत के राजनीतिक इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय को खोलता है, उसे समर्थन और प्रोत्साहन मिलना चाहिए. इस तरह की फिल्मों को टैक्स फ्री कर देना चाहिए ताकि इसका संदेश ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जा सके.शत्रुघ्न सिन्हा
‘पद्मावत’ ने बिगाड़ी फिल्मों की रिलीज डेट
‘पद्मावत’ की वजह से जॉन की फिल्म पर भी असर पड़ा. जिसके कारण ये फिल्म अब 23 फरवरी को रिलीज हो रही है. ‘परमाणु’ के बारे में ये खबरें भी आ रही थी कि ये रिलीज भी टल सकती है लेकिन फिल्म की प्रोड्यूसर ने अब डेट कंफर्म कर दी है. उन्होंने कहा कि अब फिल्म को और नहीं टाला जाएगा. पहले इस फिल्म को 8 दिसंबर को रिलीज होना था.
[ गणतंत्र दिवस से पहले आपके दिमाग में देश को लेकर कई बातें चल रही होंगी. आपके सामने है एक बढ़िया मौका. चुप मत बैठिए, मोबाइल उठाइए और भारत के नाम लिख डालिए एक लेटर. आप अपनी आवाज भी रिकॉर्ड कर सकते हैं. अपनी चिट्ठी lettertoindia@thequint.com पर भेजें. आपकी बात देश तक जरूर पहुंचेगी. ]
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)