जॉन अब्राहम की अपकमिंग फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण का टीजर गुरुवार को रिलीज हो गया है. इस छोटे से टीजर में आजाद हिंदुस्तान के बाद की झलकियां देखने को मिल रहीं हैं जिसमें एक गुमशुदा मिशन की बात भी की गई है. ये कहानी उसी मिशन पर आधारित है.
देखें टीजर:-
जॉन ने हाल ही में फिल्म का पोस्टर भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि 'न्यूक्लियर स्टेट बनने की राह बहुत मुश्किल है. ठीक वैसे ही जैसे इतिहास रचना आसान नहीं होता. आप सभी के लिए 'परमाणु' फिल्म का नया पोस्टर. परमाणु 25 मई को रिलीज होगी'
इस पोस्टर में जॉन और डायना सेना की वर्दी पहने हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें उनके साथ कई लोग भी दिखाई दे रहे हैं.
विवादों में फंसी थी परमाणु
जॉन अब्राहम की ये फिल्म लंबे समय से विवादों में फंसी हुई है. फिल्म की रिलीज डेट टलने से लेकर जॉन के खिलाफ एफआईआर जैसी कई दिक्कतों का सामना कर रही है. फिल्म अब 25 मई को रिलीज होने की उम्मीद है.
आपको बता दें कि जॉन अब्राहम और उनकी कंपनी के खिलाफ प्रेरणा अरोड़ा के प्रोडक्शन हाउस क्रिअर्ज ने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर में कंपनी ने जॉन पर फिल्म को लेकर धोखाधड़ी समेत कई आरोप लगाए हैं.
क्या था पूरा मामला?
प्रेरणा अरोड़ा और जॉन अब्राहम के बीच फिल्म 'परमाणु' को साथ में प्रोड्यूस करने को लेकर करार हुआ था. लेकिन विवाद तब सामने आया, जब फिल्म को लेकर हुए कॉन्ट्रैक्ट को जॉन की प्रोडक्शन कंपनी जेए एंटरटेनमेंट ने तोड़ दिया. इसके बाद क्रिअर्ज ने जॉन अब्राहम को जवाब दिया और इस तरह एग्रीमेंट को कैंसिल करना गैरकानूनी और अवैध बताया. उनका कहना है कि इस तरह समझौते को खत्म नहीं किया जा सकता. एफआईआर में 'परमाणु' की प्रोड्यूसर प्रेरणा ने जॉन पर धोखाधड़ी, पैसों की हेराफेरी, कॉपीराइट उल्लंघन समेत कई आरोप लगाए हैं.
यह भी पढ़ें: जॉन अब्राहम के खिलाफ दर्ज हुई FIR, लगा है धोखाधड़ी का आरोप?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)