ADVERTISEMENTREMOVE AD

45 साल बाद बंद हो रहा है बॉलीवुड स्टार्स का फेवरेट चंदन सिनेमा

सिंगल स्क्रिन चंदन सिनेमा को बंद कर यहां दो मिनी मल्टीप्लैक्स बनाने की योजना है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई का मशहूर चंदन सिनेमा जल्द ही बंद होने जा रहा है. करीब 45 सालों से कई बड़ी फिल्मों के प्रीमियर का गवाह बना ये थिएटर अब खुद इतिहास बन जाएगा. इसके बंद होने से आम लोग तो निराश हैं ही साथ ही कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी इस खबर से बेहद दुखी है. मल्टीप्लैक्स के इस जमाने में सिंगल स्क्रिन चंदन सिनेमा को बंद कर यहां दो मिनी मल्टीप्लैक्स बनाने की योजना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्ममेकर गोल्डी बहल ने सोशल मीडिया पर चंदन सिनेमा के बंद होने पर अफसोस जताया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है- ये बेहद अफसोस की बात है कि मेरे बचपन का पसंदीदा थिएटर अब बंद हो रहा है. साथ ही गोल्डी बहल ने चंदन सिनेमा की एक तस्वीर भी शेयर की है.

चंदन सिनेमा की सबसे बड़ी खासियत है इसकी लोकेशन. मुंबई में ये थिएटर जिस जगह पर मौजूद है, वहां बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों का आशियाना है. अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, गोविंदा और माधुरी दीक्षित जैसे कई ऐसे सितारे हैं, जो यहां रहते हैं. इन स्टार्स को भी इस थिएटर से काफी लगाव रहा है.

चंदन सिनेमा का इतिहास

चंदन सिनेमा 1975 में बना था, उस जमाने की कई बड़ी फिल्मों का इसी चंदन सिनेमा हॉल में प्रीमियर हुआ करता था. उस दौर के कई सितारे अपनी फिल्मों का रिएक्शन जानने के लिए इसी थिएटर में जाया करते थे. खुद में फिल्मी दुनिया से जुड़ी कई यादों को समेटे चंदन सिनेमा कुछ ही महीनों में बंद हो जाएगा.

शाहरुख खान की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘जीरो’ के एक गाने को भी यहीं लॉन्च किया गया था.

फिल्म ‘पद्वावत’ के रिलीज के बाद फिल्म के एक्टर शाहिद कपूर भी फिल्म के बारे में लोगों की राय जानने के लिए चंदन सिनेमा गए थे. आज भी कई फिल्ममेकर अपनी फिल्म के ट्रेलर या सॉन्ग लॉन्च के लिए चंदन सिनेमा को चुनते हैं.

ये भी पढ़ें-

RK स्टूडियो में रोमांस और राज कपूर के सपनों की अनसुनी कहानियां

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×