ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘नोटबुक’ और ‘जंगली’ में कौन है बेहतर, पढ़ें रिव्यू

कैसी है आज रिलीज हुई ‘नोटबुक’ और ‘जंगली’, पढ़ें क्रिटिक्स और पब्लिक रिव्यू

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आज बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में रिलीज हुईं- ‘नोटबुक’ और ‘जंगली’. ‘नोटबुक’ में जहां नए चेहरे प्रनूतन बहल और जहीर इकबाल हैं, वहीं ‘जंगली’ में विद्युत जामवाल लीड रोल में हैं.

बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई इन दोनों फिल्मों में कौन है बेहतर? क्या कहते हैं क्रिटिक और पब्लिक रिव्यू, पढ़िए

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबुक

2014 आई थाई फिल्म 'टीचर्स डायरी' से इंस्पायर्ड बताई जा रही इस फिल्म में जहीर 'कबीर कौल' और प्रनूतन 'फिरदौस' के रोल में हैं.

हिंदुस्तान टाइम्स ने फिल्म 5 में से 2.5 स्टार दिए हैं. रिव्यू में फिल्म का असली अट्रैक्शन जहीर-प्रनूतन को न बताकर कश्मीर को बताया गया है. 'फिल्म में लीड पेयर को एक-दूसरे के साथ ज्यादा वक्त नहीं मिलता. रोमांस साधारण है, लेकिन कश्मीर और बच्चों को डायरेक्टर नितिन कक्कड़ ने बड़ी चालाकी से इस्तेमाल किया है. सिनेमैटोग्राफर मनोज कुमार खटोई ने हर फ्रेम में कश्मीर की खूबसूरती दिखाई है.'

कैसी है आज रिलीज हुई ‘नोटबुक’ और ‘जंगली’, पढ़ें क्रिटिक्स और पब्लिक रिव्यू
‘नोटबुक’ से डेब्यू कर रहे हैं जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल
(फोटो: इंस्टाग्राम/सलमान खान)

फिल्म की शुरुआत अच्छी होती है, लेकिन धीरे-धीरे ये अपना रिदम खो देती है. फिल्म के सेकेंड हाफ को एडिटिंग से बेहतर बनाया जा सकता था.

इंडियन एक्सप्रेस ने फिल्म को 5 में से 1.5 स्टार्स दिए हैं. रिव्यू के मुताबिक, 'फिल्म में कश्मीर हमेशा की तरह खूबसूरत है. कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें एक्सप्लेन करना मुश्किल है, जैसे एक फ्लोटिंग स्कूल, 7 प्यारे बच्चे आते-जाते रहते हैं. इन्हें ऐसे लोग पढ़ा रहे होते हैं, जिन्हें देखकर लगता है कि वो जिंदगी में कभी टीचर नहीं बने. क्यूटनेस ठीक है, लेकिन इसपर पूरी फिल्म नहीं बनाई जा सकती.' नए एक्टर्स इकबाल और प्रनूतन की एक्टिंग ठीक है.

'नोटबुक' को लेकर जहां क्रिटिक्स का ये कहना है, वहीं पब्लिक ने फिल्म की खूब तारीफ की है.

0

जंगली

इंडियन एक्सप्रेस ने विद्युत जामवाल की इस फिल्म को 5 में से 2 स्टार दिए हैं. लीड एक्टर की तारीफ करते हुए रिव्यू में कहा गया है, 'विद्युत जामवाल एक्शन में माहिर हैं और उनके सीन देखने लायक हैं. वो ग्रेसफुल हैं. लोकेशन भी शानदार हैं, लेकिन बाकी सब कॉमिक-बुक जैसा साधारण है. विलेन हमेशा फोन पर होता है. ये फिल्म काफी जंगल बुक जैसी है.'

कैसी है आज रिलीज हुई ‘नोटबुक’ और ‘जंगली’, पढ़ें क्रिटिक्स और पब्लिक रिव्यू
स्टोरी से ज्यादा विद्युत जामवाल पर हुआ है फोकस?
(फोटो: इंस्टाग्राम/विद्युत जामवाल)

हिंदुस्तान टाइम्स ने फिल्म को 5 में से 2.5 स्टार्स दिए हैं. 'हॉलीवुड फिल्ममेकर चक रसेल की इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन एक आदमी और हाथी के जरिए परिवार और दोस्ती का मैसेज देने वाली इस फिल्म में ज्यादा कुछ नहीं है. स्टोरी सिंपल और स्ट्रेट-फॉरवर्ड है. ऐसा लगता है कि डायरेक्टर ने स्टोरी से ज्यादा विद्युत जामवाल के कलारिपट्टू स्किल्स पर फोकस किया है.'

इस फिल्म को सोशल मीडिया पर पब्लिक से थंब्स-अप मिला है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×