बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि केकलां ने एक बेटी को जन्म दिया है. इंडस्ट्री में बेबाक और दमदार किरदार निभाने वाली कल्कि ने साल 2019 में प्रेग्नेंसी का खुलासा किया था. कल्कि ने सोशल मीडिया पर अपनी न्यूली बॉर्न बेबी के फुटप्रिंट्स की तस्वीर के साथ बच्ची का नाम शेयर किया है.
कल्कि ने बच्ची का नाम ‘सेफौ’ रखा है. फुटप्रिंट्स और नाम के साथ कल्कि ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पिछले 9 महीनों के एक्सपीरियंस को शेयर किया है, उन्होंने बताया कि कैसे एक महिला कष्ट के साथ बच्चे को जन्म देती है, जिसमें शारीरिक और मानसिक रूप से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इन सब के बावजूद महिलाओं को सम्मान नहीं मिलता है.
कल्कि केकलां अक्सर अपने बेबी बंप की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं. कल्कि से जब पूछा गया कि बिना शादी के गर्भवती होना आज भी एक बहुत बड़ी बात है, ऐसे में क्या आपको डर नहीं लगा कि लोग क्या कहेंगे ? तो उनका जवाब था-
‘’हां पहली बार बताने में मैं नर्वस महसूस कर रही थी, क्योंकि मैं जानती थी कि कैसे कमेंट आएंगें और लोग किस तरह से जज करना शुरू कर देंगे. लेकिन बड़ी बात थी कि सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के अलावा हर किसी ने मेरा साथ दिया. सोशल मीडिया पर ही मेरे से सवाल पूछे जा रहे थे. लेकिन क्योंकि मैं एक लंबे अर्से से ग्लैमर फील्ड में हूं, तो मुझे पता है कि ट्रोलर्स को कैसे इग्नोर करना है.’’कल्कि केकलां
कल्कि पिछले दिनों एक्ट्रेस करीना कपूर के चैट शो 'इश्क एफ एम' में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी से जुड़े हर पहलू पर खुलकर बात की थी.
क्विंट से हुई खास बातचीत में कल्कि ने बताया था कि उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाता है और कैसे वो अपने बिजी शेड्यूल के बीच इन सब बातों मैनेज करती हैं. कल्कि ने बताया कि वो अपनी प्रेग्नेंसी से काफी खुश हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर तरह-तरह के भद्दे सवाल से वो अक्सर परेशान हो जाती हैं. लोग उनसे पूछते हैं कि ‘’पति कहां है’’? बिना शादी के आप ऐसा कैसे कर सकती हो? टाइट कपड़े मत पहना करो. अपना पेट मत दिखाओ. आपको बता दें कि कल्कि लंबे समय से गाय हर्शबर्ग के साथ रिलेशनशिप में हैं.
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी पर लोग पूछते हैं सवाल, ‘तुम्हारा पति कहां है’- कल्कि
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)